टेलीविजन: 'सुहागन चुड़ैल' में अपने सुहाग के लिए निया शर्मा से भिड़ेंगी एक्ट्रेस देबचंद्रिमा रॉय

सुहागन चुड़ैल में अपने सुहाग के लिए निया शर्मा से भिड़ेंगी एक्ट्रेस देबचंद्रिमा रॉय
फैंटसी-थ्रिलर-रोमांस से भरपूर 'सुहागन चुड़ैल' सीरियल में बंगाली एक्ट्रेस देबचंद्रिमा सिंघा रॉय दीया के रोल में हैं। उन्होंने बताया कि शो में उनका किरदार एक बहादुर महिला का है, जो अपने सुहाग के लिए चुड़ैल से भी लड़ जाती हैं।

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। फैंटसी-थ्रिलर-रोमांस से भरपूर 'सुहागन चुड़ैल' सीरियल में बंगाली एक्ट्रेस देबचंद्रिमा सिंघा रॉय दीया के रोल में हैं। उन्होंने बताया कि शो में उनका किरदार एक बहादुर महिला का है, जो अपने सुहाग के लिए चुड़ैल से भी लड़ जाती हैं।

देबचंद्रिमा कोलकाता एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं और अब 'सुहागन चुड़ैल' के जरिए हिंदी टीवी में कदम रख रही हैं।

उन्होंने कहा, ''जब मैंने पहली बार दीया के किरदार के बारे में सुना, तो मुझे लगा कि यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका है, जिसे मैं जाने नहीं दे सकती। एक एक्टर के तौर पर, मैं हमेशा टफ रोल को पसंद करती हूं, जो मेरी सीमाओं को आगे बढ़ाने में मेरी मदद करते हैं। दीया का किरदार बिल्कुल उसी तरह का है, एक बहादुर और मजबूत महिला का... जो अपने सुहाग के लिए सुपरनैचुरल लड़ाई लड़ती है।''

देबचंद्रिमा को लगता है कि वह हिंदी टीवी इंडस्ट्री में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी।

देबचंद्रिमा ने कहा, ''मैं निया शर्मा और जैन इबाद खान जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करके काफी खुश हूं। उनका एक्सपीरियंस और गाइडेंस लाजवाब है, और मुझे विश्वास है कि यह शो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।''

'सुहागन चुड़ैल' में निया शर्मा चुड़ैल निशिगंधा के रोल में, देबचंद्रिमा सिंघा रॉय ने दीया के किरदार में और जैन इबाद खान मोक्ष की भूमिका में हैं।

सीरियल की कहानी में चुड़ैल (निया शर्मा) को परम शक्ति हासिल करने के लिए 16 श्रृंगार शक्तियों को पूरा करना होगा और उसकी 16वीं शक्ति सिंदूर है। इसे लेने के लिए उसे अपने जीवन में 16वें पुरुष को खत्म करना होगा।

'सुहागन चुड़ैल' हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे कलर्स पर प्रसारित होती है।

-आईएएनएस

पीके/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 May 2024 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story