बॉलीवुड: शिल्पा शेट्टी को पसंद है एक्शन, बोलीं- ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शानदार थी ‘तारा शेट्टी’ की भूमिका

शिल्पा शेट्टी को पसंद है एक्शन, बोलीं- ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शानदार थी ‘तारा शेट्टी’ की भूमिका
रोहित शेट्टी निर्देशित ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की रिलीज को एक साल पूरा हो चुका है। इस मौके पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सीरीज में काम करने और एक्शन पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्शन बहुत पसंद आया और एक्शन के दौरान जो दर्द हुआ वह बेकार नहीं गया।

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। रोहित शेट्टी निर्देशित ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की रिलीज को एक साल पूरा हो चुका है। इस मौके पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सीरीज में काम करने और एक्शन पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें एक्शन बहुत पसंद आया और एक्शन के दौरान जो दर्द हुआ वह बेकार नहीं गया।

रोहित शेट्टी की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में अभिनेत्री महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एटीएस चीफ 'तारा शेट्टी' की भूमिका निभाई थी।

शिल्पा ने कहा, " 'इंडियन पुलिस फोर्स' को रिलीज हुए एक साल हो चुका है और मुझे एहसास हुआ कि समय कितनी तेजी से बीत जाता है। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं अपने किरदार के लिए ट्रेनिंग पर थी। मुझे याद है कि एटीएस चीफ की भूमिका निभाने पर मुझे कितना गर्व होता था। तारा शेट्टी हमेशा खास रहेंगी।"

उन्होंने कहा, "मुझे एक्शन पसंद आया, वो वास्तव में दर्द और पसीने के लायक था। रोहित शेट्टी की पुलिस-वर्स का हिस्सा बनना और कुछ बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करना अद्भुत था।"

सीरीज की सफलता को लेकर शिल्पा ने बताया कि वह दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने सीरीज को प्यार दिया।

अभिनेत्री ने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे हमारे पुलिस बल को सम्मान देने का मौका मिला।"

‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, श्वेता तिवारी समेत अन्य सितारे खास भूमिका में हैं।

शिल्पा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ताजा सब्जियों के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, "आलू और गोभी, लेकिन अलग-अलग।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story