राजनीति: टीम इंडिया की जीत के बाद शहजाद पूनावाला ने की शशि थरूर व कांग्रेस से माफी की मांग

टीम इंडिया की जीत के बाद शहजाद पूनावाला ने की शशि थरूर व कांग्रेस से माफी की मांग
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी से सार्वजनिक माफी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते देश विरोध करने लगती है। शहजाद ने ये बात शशि थरूर के उस ट्वीट के संदर्भ में कही, जो उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की पहले टी20 मैच में हार के बाद किया था।

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी से सार्वजनिक माफी की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते देश विरोध करने लगती है। शहजाद ने ये बात शशि थरूर के उस ट्वीट के संदर्भ में कही, जो उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की पहले टी20 मैच में हार के बाद किया था।

शशि थरूर ने नियमित खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे में नहीं भेजने के लिए बीसीसीआई पर निशाना साधा था और कहा था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसी लायक है। उन्होंने जिम्बाब्वे को बढ़िया खेल के लिए बधाई भी दी थी। ऐसे में जब भारतीय टीम रविवार को हुए दूसरे टी20 मैच में शानदार जीत के साथ सीरीज में वापस लौटी, तो शहजाद पूनावाला ने शशि थरूर और कांग्रेस पर पलटवार किया।

शहजाद पूनावाला ने ट्वीट के जरिए कहा कि, शनिवार को जब भारत की टीम जिम्बाब्वे से पहला टी20 मैच हार गई, तो कांग्रेस पार्टी ने अपनी असलियत दिखा दी। कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में उतरते-उतरते भारतीय टीम की हार का जश्न मनाने लगी। शशि थरूर का ट्वीट बेहद घृणात्मक है। नरेंद्र मोदी से नफरत में देश की उपलब्धियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आज भारत की उसी टी20 टीम ने जिम्बाब्वे को बड़ी हार दी है। उसी टीम ने बेहतरीन तरीके से खेला और जिम्बाब्वे को हरा दिया। इस पर शशि थरूर और कांग्रेस क्या बोलेगी?

शहजाद ने आगे कहा, ये वही कांग्रेस और इसका इकोसिस्टम है, जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल खेल रही थी, तब वो हार की कामना कर रहे थे। जब भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तो कांग्रेस सवाल करती है। जब भारत की अर्थव्यवस्था 5वें स्थान पर पहुंचती है, तो कांग्रेस सवाल करती है। जब भारत की वैक्सीन बनती है, तो भी यही रवैया रहता है। जब भारत के वैज्ञानिक हमें चंद्रयान 3 के माध्यम से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचाते हैं, तो कांग्रेस वैज्ञानिकों पर सवाल करती है। मोदी विरोध करते-करते भारत से विरोध करते हैं। आज शशि थरूर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, खासकर टीम इंडिया से।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2024 5:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story