राजनीति: मोदी विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आई है कांग्रेस शहजाद पूनावाला

मोदी विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आई है कांग्रेस  शहजाद पूनावाला
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को उस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया, जिसके जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा गया था। मुख्य विपक्षी दल ने पहलगाम हमले के संदर्भ में सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया था।

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को उस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया, जिसके जरिए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा गया था। मुख्य विपक्षी दल ने पहलगाम हमले के संदर्भ में सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया था।

शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस के उस सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक चित्र दिखाया गया, जिसमें सिर्फ प्रधानमंत्री के कपड़े हैं और वह नहीं हैं। पूनावाला ने इसे आतंकी मानसिकता से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस "मोदी विरोध करते-करते देश विरोध पर उतर आई है"।

दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा कर पहलगाम हमले पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर निशाना साधा था। पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी का शरीर गायब करके सिर्फ उनके कपड़े दिखाए गए हैं। साथ ही, पोस्ट में लिखा गया है, "जिम्मेदारी के समय - गायब।"

वहीं, शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी दल पर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने, जैसे उन्हें "हिटलर" कहने या "कब्र खोदने" की बात करने का भी आरोप लगाया।

पूनावाला ने कांग्रेस के नेताओं पर पाकिस्तान को "क्लीन चिट" देने और आतंकवाद से जुड़ी मानसिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, रॉबर्ट वाड्रा, तारिक कर्रा, सिद्धारमैया और विजय वडेट्टीवार जैसे लोग बार-बार पाकिस्तान समर्थक बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, "जब देश को एकजुट होने की जरूरत है, तब कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है और आतंकी कृत्यों को बढ़ावा देने वाले चित्र साझा कर रही है।"

उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति और पाकिस्तान समर्थन के लिए ऐसी हरकतें कर रही है।

पूनावाला ने कांग्रेस की पिछली नीतियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर हमला करने से इनकार कर दिया था और उल्टे पाकिस्तान को "मोस्ट फेवर्ड नेशन" का दर्जा दिया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सियाचिन को पाकिस्तान को सौंपने की योजना बनाई थी और सर्जिकल स्ट्राइक तथा बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसे कदमों का कभी समर्थन नहीं किया, बल्कि सबूत मांगे।

उन्होंने कहा, "जब आज पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने का समय है, तब कांग्रेस एकजुट होने की बजाय विभाजनकारी संदेश दे रही है।"

पूनावाला ने कांग्रेस की "दोहरी मानसिकता" पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ वह सर्वदलीय बैठक में एकता की बात करती है, दूसरी तरफ ऐसे पोस्ट साझा करती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story