राजनीति: सलमान खुर्शीद का बयान आपत्तिजनक और अफसोसजनक केसी त्यागी
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के हालात पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के विवादित बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। जदयू नेता केसी त्यागी ने इसे अफसोसजनक बताया है।
केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान आपत्तिजनक और अफसोसजनक है। वह भारत में बांग्लादेश जैसी परिस्थितियों की कल्पना करते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे देश में चुनी हुई सरकार है, हमारा लोकतंत्र बहुत ही रिच और समृद्ध है। हमारे यहां चुनाव में जीत-हार होती है, साजिश नहीं होती।
उन्होंने आगे कहा कि भारत में प्रधानमंत्री और निवर्तमान प्रधानमंत्री चुनाव खत्म होने के बाद साथ-साथ बैठते हैं। दूसरी तरफ, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे देशों में प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद हत्या या फिर जेल होती है। सलमान खुर्शीद का बयान आपत्तिजनक है।
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बांग्लादेश में जो हालात हैं, वह भारत में भी हो सकते हैं। बांग्लादेश की तरफ भारत में भी हिंसक धरना-प्रदर्शन हो सकते हैं। खुर्शीद ने एक किताब के लॉन्चिंग के दौरान यह बात कही थी। किताब का शीर्षक था "शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स"। इस कार्यक्रम में सलमान खुर्शीद ने कहा था कि भारत में धरना प्रदर्शन होंगे, आगजनी होगी. जो बांग्लादेश में हुआ है वह भारत में भी होगा। इसके अलावा एक और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी ऐसे ही विवादास्पद बयान दिए थे।
बता दें कि बांग्लादेश इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है और यह आग अब यहां रहने वाले हिंदुओं तक भी पहुंच गई है। दंगाईयों ने हिन्दुओं को अपना निशाना बनाया है। उनके आवास, व्यापार को भारी नुकसान पहुंचाया है। करीब, 27 जिलों में हिन्दुओं का कीमती सामान लूट लिया गया है।
दरअसल, बांग्लादेश में छात्र आरक्षण के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच छात्रों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। हालात ये हो गई है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को आनन-फानन में इस्तीफा देकर अपना देश छोड़ना पड़ा। वह फिलहाल भारत में हैं। उनके भारत आने के बाद से बांग्लादेश में दंगाइयों ने खूब उत्पात मचाया। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। पीएम आवास में घुसकर खूब बवाल काटा। इससे संबंधित कई वीडियो भी सामने आए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 5:43 PM IST