बॉलीवुड: सैफ पर हमला सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स नहीं है मेरा बेटा, आरोपी के पिता का दावा (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए जोर देकर कहा कि उनके बेटे को इस घटना में फंसाया गया है।
मोहम्मद रूहुल अमीन फकीर ने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लंबे बालों वाले संदिग्ध की तस्वीरें उनके बेटे से मेल नहीं खाती हैं।
फकीर ने कहा, "सीसीटीवी में लंबे बाल वाले एक शख्स को दिखाया गया है। मेरा बेटा कभी भी अपने बाल लंबे नहीं रखता है और मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है।"
उन्होंने कहा कि शरीफुल बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण भारत आ गया था।
पिता ने आईएएनएस के एक सवाल के जवाब में बताया, "वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आया था और इसकी एक वजह बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति थी। वह भारत में ही काम करता था, जहां उसको सैलरी मिलती थी और मालिक ने उसको पुरस्कार भी दिया था।"
फकीर ने कहा, "मुंबई के होटल में जो वेतन मिलता है वह पश्चिम बंगाल की तुलना में अधिक है। वहां के होटल काफी बड़े हैं और वहां वेतन भी अधिक है।"
पिता ने पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने के सवाल पर कहा, "नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। हम भारत में किसी को नहीं जानते और भारत में हमें कोई सपोर्ट भी नहीं है।"
फकीर ने अपने बेटे के साथ हुई आखिरी बातचीत को याद करते हुए कहा, "मेरी अपने बेटे से आखिरी बातचीत शुक्रवार शाम को हुई थी। हर महीने उसे 10 तारीख के बाद सैलरी मिलती थी और वह उसके बाद मुझसे बात करता था।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2025 11:22 PM IST