शोबिज़: मेलबर्न के आईएफएफएम 2024 में लाइव परफॉर्म करेंगे सोना महापात्रा और राम संपत
मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2024 को लेकर लगातार लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। अब खबर है कि बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोना महापात्रा और उनके पति व म्यूजिक कंपोजर राम संपत अपकमिंग एडिशन में लाइव परफॉर्म करेंगे।
परफॉर्मेंस में ऑस्ट्रेलियाई स्थानीय कलाकार मिच टैम्बो के साथ कोलैबोरेशन भी शामिल होगा।
यह इवेंट भारत और ऑस्ट्रेलिया के म्यूजिकल कल्चर का मिश्रण होगा।
इस लाइव परफॉर्मेंस को प्रोड्यूस कर रहे राम संपत ने कहा, "मिच टैम्बो के साथ मिलकर काम करना खूबसूरत परफॉर्मेंस पीस है, जिसे एक साथ रखा जा रहा है। दो कल्चर का यह कॉम्बिनेशन केवल एक परफॉर्मेंस नहीं है, बल्कि रिच म्यूजिकल हेरिटेज के लिए एक ट्रिब्यूट है। भारत और स्वदेशी ऑस्ट्रेलिया की आवाजों को ऐसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाना सम्मान की बात है।''
मिच टैम्बो के साथ कोलैबोरेशन म्यूजिक के जरिए यूनिटी को बढ़ावा देगा।
सोना मोहपात्रा ने कहा, "म्यूजिक एक यूनिवर्सल लैंग्वेज है जो बॉर्डर और कल्चर से परे है। यह कोलैबोरेशन हमारे हेरिटेज और लोगों को एक साथ लाने के लिए म्यूजिक के पावर का सेलिब्रेशन है। मैं इस यूनिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने और आईएफएफएम 2024 में लाइव परफॉर्म करने के लिए रोमांचित हूं।"
यह जोड़ी 16 अगस्त को मेलबर्न में लाइव परफॉर्मेंस देगी।
आईएफएफएम 2024 का आयोजन 15 से 25 अगस्त के बीच किया जाएगा।
राम संपत के बारे में बात करें तो उनका झुकाव बेहद कम उम्र से ही म्यूजिक की ओर था। कॉलेज में वह एक रॉक बैंड में शामिल थे। उन्हें फेमिना मिस इंडिया 1994 के लिए म्यूजिक तैयार करने का मौका मिला। म्यूजिक कंपोजर के तौर पर उन्होंने कई टीवी एड्स के लिए जिंगल तैयार किए हैं, जिसमें एयरटेल, थम्स अप, पेप्सी आदि शामिल हैं।
वहीं सोना मोहपात्रा के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत में कई ऐड जिंगल्स में आवाज दी, जिसमें 'टाटा सॉल्ट- कल का भारत है' और 'क्लोजअप- पास आओ न' शामिल हैं। 2001 में उन्हें आमिर खान की फिल्म 'डेली-बेली' में 'बेदर्दी राजा' गाने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अब तक कई फिल्मों के गानों में अपनी बेहतरीन आवाज दे चुकी हैं।
सोना मोहपात्रा ने साल 2005 में राम संपत से की। दोनों म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस ओम ग्रोन म्यूजिक के पार्टनर भी हैं। इसके अलावा, अपना अलग-अलग म्यूजिक स्टूडियो मुंबई में चला रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2024 11:39 AM IST