राजनीति: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के 'लिट्टी विथ मांझी' में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के लिट्टी विथ मांझी में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
एक तरफ पटना में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा आयोजित 'लिट्टी विथ मांझी' लिट्टी पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ जहानाबाद में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अगले विधानसभा चुनाव में 20 से अधिक सीटों की मांग कर दी। केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा है कि इस बार हर हाल में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे।

पटना, 2 फरवरी (आईएएनएस)। एक तरफ पटना में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा आयोजित 'लिट्टी विथ मांझी' लिट्टी पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ जहानाबाद में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अगले विधानसभा चुनाव में 20 से अधिक सीटों की मांग कर दी। केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा है कि इस बार हर हाल में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे।

रविवार शाम पटना में मांझी के आवास पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिलीं।

दरअसल, पटना में मंत्री संतोष सुमन के आवास पर 'लिट्टी विथ मांझी' कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम को किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी आमंत्रित किया गया था। दोनों नेता वहां करीब आधे घंटे तक रुके। इधर, जहानाबाद के घोसी में हम पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महासम्मेलन के मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए से ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग कर दी है।

उन्होंने कहा, "मेरी पार्टी अपना पूरा हिस्सा लेगी। अगर चार रोटी है और एक ही रोटी का हिस्सा मिलता है, तो हम कोना लेकर नहीं रहेंगे, बल्कि हम एक रोटी मांगेंगे। अपना पूरा हिस्सा मांगेंगे। मांझी ने कहा कि 20 से ज्यादा सीट मिलेगी तब न 20 सीट जीतेंगे।"

उन्होंने कहा कि 20 सीट जीतेंगे तो सभी काम होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी सीटों पर तैयारी चल रही है। उल्लेखनीय है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए में शामिल है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Feb 2025 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story