गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'आदित्यनगर रखें'
गाजियाबाद, 10 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के नाम बदलने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इसको लेकर काफी समय से कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लगातार मांग कर रहे थे। दूसरी ओर इसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम कि मंगलवार को ही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया गया।
बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पास हुआ। गाजियाबाद की मेयर ने एक लाइन का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। जिसमें मांग की गई है कि गाजियाबाद का नाम बदला जाए।
इसको लेकर अब कांग्रेसी नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी कहा है कि गाजियाबाद का नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर आदित्य नगर रखा जाए। उन्होंने कहा है कि अभी तक उत्तर प्रदेश में किसी जिले का नाम आदित्य नगर नही हैं।
गाजियाबाद में रहने वाले कांग्रेसी नेता और धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा गाजियाबाद का नाम बदलने में कोई हर्ज नहीं है। लेकिन नाम रखा क्या जाएगा। गाजियाबाद तो बड़ा पॉपुलर नाम है। लेकिन, फिर भी उत्तर प्रदेश की सरकार चाहती है कि नाम बदला जाए, तो फिर इसका नाम जब रखा जाएगा तब हम बात करेंगे। मैं तो मांग करता हूं कि अगर गाजियाबाद का नाम बदलना ही है तो योगी आदित्यनाथ के नाम पर रख दिया जाए। आदित्य नगर कर दिया जाए। इस नाम का कोई जिला उत्तर प्रदेश में नहीं है।
हिंदू संगठन भी कई जगहों पर गाजियाबाद के नाम के बोर्ड पर अपना पोस्टर लगाकर नाम को बदलने की मांग पहले भी कर चुके हैं। साथ ही कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी नाम बदलने की मांग कर चुके हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 7:47 PM IST