राजनीति: अभी राजनीति का समय नहीं, सभी एक साथ चलेंगे तो निश्चित रूप से दुश्मनों से बदला लिया जाएगा विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इसी बीच कांग्रेस नेताओं की तरफ से दिए जा रहे बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर दिए जा रहे बयान पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "मेरे हिसाब से संवेदनशील समय चल रहा है, ऐसे में इस समय बयानबाजी करना ठीक नहीं है। विपक्ष को हम कहना चाहते हैं कि अभी राजनीति का समय नहीं है। पूरा देश एक साथ है और सभी एक साथ चलेंगे तो निश्चित रूप से इस घटना का बदला लिया जाएगा। प्रधानमंत्री जो कहते हैं उस पर पूरे देश और दुनिया को विश्वास है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, पीएम मोदी आतंकवादियों व भारत के दुश्मनों को मटियामेट करने की मुहिम के साथ मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनके साथ पूरा मुल्क जुड़ा हुआ है। मुल्क का हर व्यक्ति पीएम मोदी के साथ खड़ा है। मुझे अफसोस होता है कि जब आज पूरा देश एक स्वर से बात कह रहा है, तो उसमें कांग्रेस पार्टी और उससे जुड़े लोग घटिया बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीएम मोदी का विरोध करने की सनक अगर भारत विरोध की साजिश का रूप ले ले, तो देश उन्हें कभी क्षमा नहीं करेगा।
कांग्रेस के प्रधानमंत्री मोदी के गायब होने वाली फोटो पोस्ट करने पर उन्होंने कहा, 2014 से लेकर आज तक कांग्रेस की देश विरोधी, मोदी विरोधी और जनादेश विरोधी सोच रही है। यह कोई नई बात नहीं। कांग्रेसी लगातार इस बात पर लगे रहे कि किस तरह पीएम मोदी के जोश और जज्बे को कम किया जाए। लेकिन पीएम मोदी बिना थके देश की सुरक्षा और समावेशी विकास के लिए काम कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 11:12 PM IST