राजनीति: सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की टीम का स्पेन-स्वीडन दौरा संपन्न, निवेश के कई प्रस्तावों पर बनी सहमति

रांची, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड में विदेशी निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्पेन और स्वीडन का नौ दिवसीय दौरा मंगलवार को संपन्न हो गया। उनके साथ इस दौरे पर गई अधिकारियों की एक टीम रांची लौट आई, जबकि मुख्यमंत्री 30 अप्रैल को लौटेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि इस विदेशी उद्यमियों और राजनयिकों के साथ हुई अलग-अलग बैठकों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा, खेल, और आधारभूत संरचना के क्षेत्रों में निवेश के प्रस्तावों पर सकारात्मक सहमति बनी है। आने वाले महीनों में विदेशी उद्यमियों और कंपनियों के सहयोग से राज्य में कई परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
स्वीडन के गोथेनबर्ग में भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोरेन ने 50 से अधिक उद्योगपतियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड में विनिर्माण, खनन, स्वच्छ ऊर्जा, और शहरी विकास के क्षेत्र में संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने स्वीडन में वॉल्वो ट्रक एक्सपीरियंस सेंटर का भी दौरा किया, जहां वे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सड़क सुरक्षा में नवीनतम नवाचारों से अवगत हुए। उन्होंने अधिकारियों से झारखंड में ट्रक निर्माण इकाई स्थापित करने पर बात की। खनन कार्यों के लिए ट्रकों की आवश्यकता पर चर्चा हुई। बताया गया है कि वॉल्वो ने झारखंड की जरूरतों के अनुसार ट्रक बनाने में रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नोवार्गी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और झारखंड में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं पर संभावित सहयोग पर चर्चा की।
स्पेन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने टेस्ला ग्रुप के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिन्होंने झारखंड में एक गीगाफैक्टरी स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। यह गीगाफैक्टरी वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरी उत्पादों पर केंद्रित होगी।
इसके अलावा, उन्होंने फाइरा डी बार्सिलोना के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें रांची में एक मेगा कन्वेंशन और ट्रेड एग्जीबिशन सेंटर विकसित करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से भी मुलाकात की, जिसमें झारखंड में खेल विकास, कोचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और अन्य सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 8:37 PM IST