राजनीति: कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज,' पहलगाम पीड़‍ितों के पर‍िजनों से नहीं मिले, कहां है जिम्मेदारी'

कांग्रेस का पीएम मोदी पर तंज, पहलगाम पीड़‍ितों के पर‍िजनों से नहीं मिले, कहां है जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासत गरमा गई है। दरअसल, कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर की गई एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें उनका सिर फोटो से हटाया गया है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है, 'जिम्मेदारी के समय गायब।'

पटना, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस के विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासत गरमा गई है। दरअसल, कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर की गई एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर साझा की गई है, जिसमें उनका सिर फोटो से हटाया गया है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है, 'जिम्मेदारी के समय गायब।'

कांग्रेस के इस पोस्ट पर भाजपा नेताओं की तल्ख टिप्पणियों के बीच बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने भी तीखा बयान दिया। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी किसे कहते हैं, यह देश जानता है। अगर किसी के घर में मातम हो, किसी की हत्या हो जाए और उसी दिन कोई जनसभा तय हो, तो क्या उस इंसान को पहले हत्यारे को पकड़ने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए, या फिर माइक पर चढ़कर भाषण देना चाहिए?

राठौड़ ने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर की त्रासदी को छोड़कर चुनावी सभा करता है, तो लोग उसे विवेकहीन ही कहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यही हाल है। उन्होंने चुनावी सभा की, लेकिन आज तक जम्मू-कश्मीर नहीं गए। ना घायलों से मिलने गए, ना जिनके परिजन मारे गए, उनके घर हाल-चाल लेने पहुंचे। ऐसा वही करता है जिसका विवेक मर चुका हो।

बता दें कि कांग्रेस ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा कर पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर निशाना साधा था। पोस्टर में पीएम मोदी का शरीर गायब करके सिर्फ उनके कपड़े दिखाए गए हैं। साथ ही, पोस्ट में लिखा गया है, "जिम्मेदारी के समय - गायब।"

इस पोस्ट के साथ एक बिना सिर वाली एक तस्वीर शेयर की गई है। ये तस्वीर पीएम मोदी के पहनावे से मेल खाती है। कांग्रेस के इस पोस्ट पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरने का काम किया है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस ने 'सर तन से जुदा' की इमेज इस्तेमाल करके कोई संदेह नहीं छोड़ा है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है, यह मुस्लिम वोट बैंक को साधने और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है। अमित मालवीय ने आगे लिखा कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को उकसाया और उचित ठहराया है। फिर भी कांग्रेस कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री को लाखों भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story