राजनीति: यूपी सरकार ने अवैध मदरसों पर की कार्रवाई, ओमप्रकाश राजभर बोले, 'सिर्फ शिक्षा पर देना चाहिए ध्यान'

यूपी सरकार ने अवैध मदरसों पर की कार्रवाई, ओमप्रकाश राजभर बोले, सिर्फ शिक्षा पर देना चाहिए ध्यान
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान आया है। उन्होंने अवैध मदरसों के खिलाफ की गई कार्रवाई को सही ठहराया है।

लखनऊ, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गई है। इस मामले में अब उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान आया है। उन्होंने अवैध मदरसों के खिलाफ की गई कार्रवाई को सही ठहराया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मदरसे शिक्षा देने के लिए खोले जाते हैं, लेकिन अगर आप उनका इस्तेमाल नकली नोट छापने या विदेशी नागरिकों को शरण देने के लिए कर रहे हैं, तो यह गलत है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की जा रही है, तो यह अच्छी बात है। मैं लोगों से कहूंगा कि जो मदरसे शिक्षा देने का काम कर रहे हैं, वे बिना किसी डर के अपने काम को करते रहें, लेकिन कोई अगर गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर पोस्ट किए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और पूरे विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। वे शिक्षा और रोजगार की बात नहीं करते हैं और बिना मतलब के ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालकर चर्चा में बने रहना चाहते हैं।"

पहलगाम आतंकी हमले पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिए गए बयान का उन्होंने समर्थन किया है। राजभर ने बातचीत में कहा, "राहुल गांधी के बयान का हम स्वागत करते हैं। पहले देश सर्वोपरि और फिर पार्टी आती है। उन्होंने (राहुल गांधी) बिल्कुल सही कहा है कि पहले हमारा देश सुरक्षित, खुशहाल और अमन-चैन से रहेगा। ये उन्होंने अच्छी बात कही है। हालांकि, अगर कुछ नेता ऐसा बोल दें तो उनका वोटबैंक खिसक जाएगा।"

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान अगर धमकी दे रहा है तो हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमारे समुदाय के लोगों को हथियार थमा दें और इसके बाद हम पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story