अपराध: रांची में सांड के हमले में एक हफ्ते में तीन की गई जान, कई लोग घायल

रांची में सांड के हमले में एक हफ्ते में तीन की गई जान, कई लोग घायल
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा इलाके में एक उत्पाती सांड ने एक हफ्ते के भीतर तीन लोगों की जान ले ली है। सांड के हमले में करीब 10 लोग घायल हो चुके हैं। इसकी वजह से अब दहशत का आलम ऐसा है कि जिस भी सड़क-गली से यह सांड गुजरता है, लोग घरों में कैद हो जाते हैं।

रांची, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा इलाके में एक उत्पाती सांड ने एक हफ्ते के भीतर तीन लोगों की जान ले ली है। सांड के हमले में करीब 10 लोग घायल हो चुके हैं। इसकी वजह से अब दहशत का आलम ऐसा है कि जिस भी सड़क-गली से यह सांड गुजरता है, लोग घरों में कैद हो जाते हैं।

सोमवार की शाम करीब छह बजे इसी सांड ने लटमा में एजी ऑफिस के रिटायर कर्मी 65 वर्षीय दिलीप रजवार पर उस वक्त हमला किया, जब वह एक मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे। गंभीर रूप से जख्मी दिलीप रजवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कुछ दिन पहले सांड के हमले में तुंबागुटू के रहने वाले गोलगप्पा विक्रेता सुखलाल और प्रेम नगर निवासी सावना भी बुरी तरह जख्मी हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इनके अलावा लुकस कच्छप, शिबू सिंह, रामा रजवार, स्टीफन मरांडी, पिले उरांव और मंगरा कच्छप सहित कई लोगों को इस सांड ने घायल कर दिया है।

लोगों का कहना है कि सांड राह चलते अचानक किसी पर भी हमला कर देता है। इसकी वजह से स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से सांड को काबू करने और अन्यत्र भेजने की गुहार लगाई है।

वहीं, झारखंड के जमशेदपुर में भी एक सांड पिछले कुछ दिनों से उत्पात मचा रहा है। 15 अप्रैल को जमशेदपुर के सोनारी इलाके में यह सांड एक मकान का दरवाजा खुला पाकर न सिर्फ अंदर घुस आया, बल्कि सीढ़ियों से मकान की तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा था। करीब चार घंटे बाद उसे एक क्रेन के सहारे छत के रास्ते से नीचे उतारा गया था।

जमशेदपुर में भी आवारा सांड के उत्पात और हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी साल जनवरी में साकची थाना अंतर्गत एमजीएम गोलचक्कर के पास पोटका हल्दीपोखर निवासी महफूज सांड के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

मार्च 2023 में शहर के साकची शीतला मंदिर के पास सड़क पर घूम रहे सांड ने दो लोगों अशोक अग्रवाल और राज किशोर सिंह को पटककर मार डाला था। इस सांड को काबू करने में पुलिस-प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी थी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story