राजनीति: कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान और आतंक के साथ निशिकांत दुबे

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से की गई 'गायब' टिप्पणी ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए एक ग्राफिक पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने पोस्ट में पीएम मोदी को गायब दिखाया और साथ में लिखा था जिम्मेदारी के समय 'गायब'। जिस पर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान और आतंक के साथ है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का पोस्टर शेयर किया। हाथ पर पाकिस्तान का झंडा दिखाया गया है और लिखा कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान और आतंक के साथ। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के आतंकवादियों और उनके संरक्षक हिंदुओं के हत्यारे के साथ।"
इससे पहले निशिकांत दुबे ने एक्स पर एक और पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था, "कांग्रेस वर्षों से पीएम मोदी का सर तन से जुदा कराना चाहती है। अब कांग्रेस पार्टी यह बताए कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के पोस्ट क्या एक ही आदमी कर रहा है?
कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी को 'गायब' दिखाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर मंगलवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि देश में एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है, जो हमारे बीच है, अगर हम उन्हें लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहें तो गलत नहीं होगा। मैं यह बात बहुत भारी मन से कह रहा हूं कि यह फोटो कांग्रेस के सत्यापित हैंडल से पोस्ट की गई है और दुश्मन देश पाकिस्तान को बहुत बड़ा संदेश दिया गया है कि भारत में मीर जाफर के समर्थक मौजूद हैं। 'सर तन से जुदा' आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा बन गई है। राहुल गांधी के निर्देश पर ऐसे पोस्ट किए जाते हैं, जिससे देश शर्मिंदा होता है। ऐसे संवेदनशील समय में भारत को कमजोर करने की लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की यह कोशिश है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 7:22 PM IST