अपराध: पहलगाम आतंकी हमला शुभम का आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

कानपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक गांव पहुंच गया। इस दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और योगेंद्र उपाध्याय ने शव को कंधा दिया। पूरे गांव का माहौल गमगीन नजर आया।
मृतक शुभम द्विवेदी के पिता संजय कुमार द्विवेदी ने घटना की दर्दनाक जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग नीचे थे। बेटा, बहु और उसकी बहन ऊपर गए थे। मेरे बेटे और बाकी लोग बैठकर कुछ बातें कर रहे थे, तभी पीछे से आतंकी आए और पूछा हिंदू हो या मुस्लिम, जैसे ही हिंदू बोला, वैसे ही उसके सिर पर गोली मार दी। बहु ने कहा मुझे भी मार दो। तो आतंकियों ने कहा तुम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताओ, तुम्हें नहीं मारेंगे। फिर वहां मौजूद लोगों को भी गोली मारी गई। मौके से लोग किसी तरह जान बचाकर भागे। काफी संख्या में आतंकी मौजूद थे।
मृतक शुभम के पिता ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हमारी श्रीनगर में मुलाकात हुई है। उन्होंने भरोसा भी दिया है कि कड़ी कार्रवाई होगी। भारत सरकार का बहुत सहयोग रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मदद कर रहे हैं।
लखनऊ से सीएम योगी के निर्देश पर परिजनों के साथ शुभम का पार्थिव शरीर लेकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी यहां पहुंचे। रात में एयरपोर्ट पर शव पहुंचने के बाद यहां काफी लोग आए हुए थे। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पहुंचे। वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। पार्थिव शरीर को लखनऊ से सड़क मार्ग से कानपुर ले जाया गया।
शुभम के साथ नेपाल के युवक सुदीप न्यूपाने का शव भी एयरपोर्ट पहुंचा। लखनऊ से कानपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर शुभम का शव उनके पैतृक गांव हाथीपुर में पहुंचाया गया। घर पर पीएसी और पुलिस तैनात है। शव का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान से होगा। मुख्यमंत्री योगी के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने उनके आगमन के लिए हेलीपैड के लिए स्थान देखना शुरू कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 9:17 AM IST