राष्ट्रीय: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर संभाग की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर संभाग की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन जगदलपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट में बस्तर संभाग के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें बस्तर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

जगदलपुर, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन जगदलपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट में बस्तर संभाग के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली, जिसमें बस्तर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस्तर में पुल-पुलियों के निर्माण को गति दी जाए और सड़क नेटवर्क को मजबूत किया जाए, ताकि ग्रामीण और शहरी इलाकों के बीच संपर्क बेहतर हो सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने मोबाइल टावर योजना का जिक्र करते हुए सभी गांवों को नेटवर्क से जोड़ने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी आज की आवश्यकता है और इसके बिना विकास की कल्पना अधूरी है।

विष्णुदेव साय ने बस्तर के दूरस्थ इलाकों में यात्री बस सेवा की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में परिवहन सुविधा के अभाव में सड़क हादसे होते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन गांवों में निजी बस सेवाओं का संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को सुरक्षित और सुलभ परिवहन मिल सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बस्तर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए और हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिलें। उन्होंने अधिकारियों को काम में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने का आग्रह किया।

इस बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनहित में समर्पित भाव से कार्य करने की सलाह दी।

राज्य सरकार ने बस्तर के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। खासकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया गया है और कई इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, ताकि लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल सकें और वे सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story