बॉलीवुड: अनुपम खेर ने दिखाई 'तन्वी द ग्रेट' मेकिंग की झलक, बोले- 'कहानी के पीछे होते हैं बेहतरीन कहानीकार'

अनुपम खेर ने दिखाई तन्वी द ग्रेट मेकिंग की झलक, बोले- कहानी के पीछे होते हैं बेहतरीन कहानीकार
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकिंग की झलक दिखाते हुए बताया कि बेहतरीन कहानी के पीछे एक बेहतरीन कहानीकार होता है।

मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकिंग की झलक दिखाते हुए बताया कि बेहतरीन कहानी के पीछे एक बेहतरीन कहानीकार होता है।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह स्क्रीन के पीछे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। अन्य दो तस्वीरों में खेर कलाकारों को शॉट्स के बारे में कलाकारों को समझाते, एक अन्य में वह अपनी टीम के साथ सीन पर चर्चा करते दिखे। पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "हर ग्रेट कहानी के पीछे उससे भी ग्रेट कहानीकार होते हैं। तन्वी द ग्रेट के निर्माण की पहली झलक यहां देखिए।"

अनुपम खेर लगभग 22 साल बाद ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया है। खास संदेश से सजी फिल्म के केंद्र में अनुपम खेर के 'दिल का टुकड़ा' तन्वी है।

'तन्वी द ग्रेट' की पहली झलक शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा था, "फर्स्ट लुक, मैंने आज से लगभग चार साल पहले 'तन्वी द ग्रेट' फिल्म बनाने का फैसला किया था और फिर इसे लिखने और बनाने में मुझे चार साल लग गए! लेकिन अब धीरे-धीरे और ढेरों प्यार के साथ आप लोगों के साथ मेरे ‘दिल के टुकड़े' को शेयर करने का समय आ गया है!”

अभिनेता ने फिल्म के मुख्य किरदार 'तन्वी' की ओर इशारा करते हुए आगे लिखा, “क्या वह असाधारण है? क्या वह यूनिक है? क्या उसके पास कोई सुपरपावर है? हम नहीं जानते। हम जो जानते हैं वह यह है कि... 'तन्वी' अलग है, लेकिन कम नहीं! 'तन्वी द ग्रेट' जल्द आ रहा है!” फर्स्ट लुक एक लड़की का है, जो सपनों, उम्मीदों के बीच खड़ी नजर आती है। उसमें खूब मासूमियत देखने को मिली। वीडियो के अंत में 'तन्वी' कहती है...'मॉम, तन्वी इज रेडी', जो इस बात की ओर इशारा करता है कि वह समस्याओं से लड़ने वाली एक मजबूत लड़की है।"

1 अप्रैल को एक पोस्ट शेयर कर खेर ने ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में बात की थी। वीडियो में वह कहते नजर आए, “तन्वी द ग्रेट-द जर्नी: मेरी फिल्म तैयार है! धीरे-धीरे दुनिया को फिल्म के बारे में बताने का समय आ गया है! पता नहीं इसका प्रचार कैसे शुरू किया जाए। मार्केटिंग वाले अलग-अलग होते हैं और अच्छे सुझाव दे रहे थे! लेकिन मुझे लगा कि फिल्म की कहानी भले ही काल्पनिक है, लेकिन हमारी तन्वी काल्पनिक नहीं है! वह असली है!”

उन्होंने आगे बताया, "इसलिए प्रचार भी वास्तविक होना चाहिए। मुझे नहीं पता कि बात करते समय मेरी आंखें क्यों नम हो गईं। असल में, मुझे पता है क्यों! लेकिन मैं भविष्य में कभी आप लोगों के साथ यह कहानी शेयर करूंगा।“

अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म के संगीत को ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है। फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी के साथ मिलकर किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 April 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story