राजनीति: तेजस्वी यादव 'स्वघोषित' सीएम उम्मीदवार बनकर घूम रहे थे, अब 'चरण स्पर्श' करने गए हैं भाजपा

पटना, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं से मुलाकात पर भाजपा ने जोरदार कटाक्ष किया है।
बिहार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अभी तक तेजस्वी यादव 'स्वघोषित' सीएम उम्मीदवार बनकर घूम रहे थे, अब दिल्ली 'चरण स्पर्श' और मान-मनौव्वल करने गए हैं।
उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मुलाकात से कुछ नहीं होने वाला है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से जीतकर सत्ता में आने वाली है। आम जनता एनडीए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। डबल इंजन की सरकार में बिहार में विकास की बहार है। जनता पुनः एनडीए की सरकार चुनने का मन बना चुकी है।
उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग खंड-खंड में बंटे हुए हैं। कभी कोई कुछ बोलता है तो कभी कोई कुछ बोल देता है। खुद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के स्वघोषित उम्मीदवार होकर घूम रहे थे, लेकिन कांग्रेस उनको उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से जीतेगी। अभी हाल ही में देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार आए थे। एक मांग पर 5.29 लाख पक्के मकान देने की घोषणा कर दी। हमारे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं कि हम लोग यहां से झोला लेकर जाते हैं और वहां से बोरा भरकर लाते हैं।
उन्होंने इस दौरान कहा कि जो चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं, वे लोग भ्रष्टाचार की बात करेंगे।
राजद और कांग्रेस के नेताओं की मुलाकात पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि लोगों ने देखा कि किस प्रकार से उस बैठक से एक नेता निकल गए। राजद बिहार में कांग्रेस को समाप्त करना चाहती है। यह बैठक सिर्फ दिखावा के लिए है। वे कृत्रिम रूप से दिखाना चाहते हैं कि हमारा गठबंधन अभी कायम है, लेकिन हकीकत यह है कि उनका गठबंधन समाप्त हो चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2025 4:13 PM IST