राष्ट्रीय: वाराणसी संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज, पद्म विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया ने बांधा समां

वाराणसी  संकट मोचन संगीत समारोह का आगाज, पद्म विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया ने बांधा समां
वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में बुधवार से 102वें संकट मोचन संगीत समारोह की शुरुआत हुई। छह दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन पद्म विभूषण से सम्मानित बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

वाराणसी, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। वाराणसी के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में बुधवार से 102वें संकट मोचन संगीत समारोह की शुरुआत हुई। छह दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन पद्म विभूषण से सम्मानित बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

श्रद्धालु नेहा सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हर साल की तरह इस साल भी हमें नई चीजें देखने को मिल रही हैं। हर साल एक नया अनुभव हो रहा है। इस वर्ष 102 साल पूरे हो गए हैं और इस अवसर पर कलाकार अपने भाव को यहां प्रकट कर रहे हैं। यहां का माहौल काफी आनंददायक है। हर चीज के लिए साधना करनी पड़ती है और मुझे लगता है कि उसका फल जरूर मिलता है।"

कोलकाता से आईं श्रद्धालु विजया मिश्रा ने कहा कि मैं पिछले चार साल से संकट मोचन मंदिर संगीत समारोह में आ रही हूं। मेरी पेंटिंग की यहां प्रदर्शनी लगाई गई है, जो मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण बात है। पद्मश्री और पद्म विभूषण सभी कलाकारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण सम्मान है। शिव की नगरी में अपनी कला का प्रदर्शन करना सभी कलाकारों के लिए सम्मानित बात होती है।

बता दें कि 6 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देशभर के सम्मानित कलाकार प्रस्तुति देंगे। संकट मोचन संगीत समारोह एक वार्षिक समारोह है, जो संकट मोचन फाउंडेशन द्वारा हर साल वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में आयोजित किया जाता है। यह संगीत समारोह 5 से 6 दिनों का होता है, जो हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस समारोह में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत, गायन, वादन, नृत्य समेत विभिन्न विधाओं का मंचन किया जाता है।

बता दें कि संकट मोचन मंदिर भगवान हनुमान के पवित्र मंदिरों में से एक है। यह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नजदीक दुर्गा मंदिर और नए विश्वनाथ मंदिर के रास्ते में स्थित है। इस मंदिर की स्थापना कवि-संत तुलसीदास ने 16वीं शताब्दी की शुरुआत में की थी। ऐसा माना जाता है कि मंदिर उसी स्थान पर बनाया गया है, जहां तुलसीदास को हनुमान जी के दर्शन हुए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 April 2025 12:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story