राजनीति: पंजाब में विपक्ष को दबाने की कोशिश, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त पवन खेड़ा

पंजाब में विपक्ष को दबाने की कोशिश, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त  पवन खेड़ा
पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था, पुलिस की कार्यप्रणाली और सरकार की विपक्ष को दबाने की कथित कोशिशों पर गंभीर सवाल उठाए।

अमृतसर, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक पत्रकार वार्ता में आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। दोनों नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था, पुलिस की कार्यप्रणाली और सरकार की विपक्ष को दबाने की कथित कोशिशों पर गंभीर सवाल उठाए।

पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई नागरिक सरकार से सवाल पूछता है, तो उसे जवाब देने के बजाय मुकदमा झेलना पड़ता है। खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा, "यह क्या दर्शाता है? क्या सरकार उन तत्वों के साथ मिली हुई है, जो पंजाब की शांति भंग कर रहे हैं?"

उन्होंने आम आदमी पार्टी पर अपनी ही पार्टी के भीतर की गतिविधियों से अनजान होने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष को आप के अंदर की खबरें ज्यादा पता हैं। खेड़ा ने पंजाब की स्वाभिमान की बात करते हुए कहा, "पंजाब न पहले कभी दिल्ली के आगे झुका, न अब झुकेगा।"

वहीं, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पंजाब में बढ़ती आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए। उन्होंने नंगल अंबिया हत्याकांड, सिद्धू मूसेवाला की हत्या और एक डीएसपी की गोली मारकर हत्या जैसे मामलों का उल्लेख किया।

वडिंग ने कहा, "जब सरकार को इतनी बड़ी वारदातों की पहले से कोई जानकारी नहीं होती, तो यह सरकार क्या कर रही है? अगर इनकी इंटेलिजेंस विपक्षी नेताओं की गतिविधियों का पता लगा सकती है, तो अपराध रोकने में क्यों नाकाम है?" उन्होंने सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि इस तरह के दमन से कांग्रेस की आवाज कभी नहीं रुकेगी।

वडिंग ने आप सरकार पर बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों के साथ ढोंग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "यह सरकार बाबा साहेब की तस्वीरें तो लगाती है, लेकिन उनकी सोच और विचारों पर अमल नहीं करती। यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का ढकोसला है। आने वाले समय में बाबा साहेब के सच्चे अनुयायी और शहीदों का सम्मान करने वाले लोग इस सरकार को सत्ता से हटाएंगे। पंजाब की जनता अब आप सरकार की नाकामियों से तंग आ चुकी है। जनता जल्द ही बदलाव के लिए कांग्रेस का समर्थन करेगी। "

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story