अपराध: गाजियाबाद दिन में बर्तन बेचने का काम, रात में डकैती, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच और भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के बाद लूट और हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से असलहा और नकदी भी बरामद हुई है।
इन अपराधियों पर भोजपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास और लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। इनमें से एक आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया। जबकि, दो अन्य को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 26 मार्च की रात लगभग 9:30 बजे थाना भोजपुर क्षेत्र के अमराला ग्राम में रजनीश शर्मा अपनी बहन और पत्नी के साथ टहल रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने लूट के प्रयास में उन पर हमला कर दिया और गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावरों ने महिलाओं से कान के कुंडल भी लूट लिए।
इसी रात लगभग 11:30 बजे अजीत कुमार को भी गोली मारकर घायल किया गया था। वहीं, तड़के करीब 4 बजे नगला बैर मढै़या क्षेत्र में चौधरी वीरेंद्र सिंह के घर में घुसकर उनकी पत्नी से कान के कुंडल लूट लिए गए।
इन सनसनीखेज घटनाओं की जांच के लिए भोजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर कई पुलिस टीम गठित की गई थीं। जांच के दौरान 13 अप्रैल की रात को पुलिस ने अमराला और नगला बैर में हुई वारदातों के पीछे सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया जबकि, अन्य दो को मौके पर दबोच लिया गया। इनके कब्जे से अवैध हथियार और लूटी गई नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों भारत और पद्म उर्फ विष्णु ने पूछताछ में बताया कि सभी शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ईशापुर के निवासी हैं। सभी अशिक्षित हैं। इनके गांव के कई लोग मेलों और बाजारों में चीनी मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करते हैं। इसी बहाने दिन में इलाके की रेकी करते थे और रात में हथियारों से लैस होकर डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।
शातिरों ने बताया कि घटना से पहले सभी मोदीनगर में बर्तन बेचने के बहाने आए थे और आसपास के इलाके की रेकी की थी। इसके बाद रात में अमराला गांव के बाहर छिपकर घटना को अंजाम दिया और फिर नगला बैर में एक महिला से कान के कुंडल लूटे। वारदात के बाद सभी मेले में जाकर छिप गए। शातिर गिरफ्तारी के दिन भी वारदात की योजना बना रहे थे।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह देशभर में घूम-घूमकर चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है और वारदात के बाद तुरंत क्षेत्र छोड़ देता है। फरार अभियुक्त अवतार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करके तलाश की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2025 6:51 PM IST