धर्म: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स बोले, ‘टोपी पहनकर गुंडागर्दी कर रहे हैं टीएमसी के कार्यकर्ता’

देहरादून, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने दुख जताया। उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा की तुलना अराजकता से की और टीएमसी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है, वह पूरी तरह से अराजकता है। टीएमसी के गुंडे टोपी जैसे धार्मिक प्रतीकों और अपने राजनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए वक्फ का इस्तेमाल कर रहे हैं। मेरा मानना है कि आखिरकार उन सभी का पर्दाफाश होगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ममता दीदी को लगता है कि ऐसा करके वह अपना वोट बैंक मजबूत कर सकती हैं और किसी तरह फिर से सत्ता हासिल कर सकती हैं, लेकिन देश देख रहा है कि वहां टीएमसी के कार्यकर्ता टोपी पहनकर किस तरह की गुंडागर्दी कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "ये पॉलिटिकल मुसलमान हैं, जो वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं और गरीब मुसलमानों का नाम बदनाम कर रहे हैं, क्योंकि गरीब मुसलमान का इस हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि जिस समुदाय के पास वक्फ की अरबों-खरबों की संपत्ति हो, पश्चिम बंगाल के अंदर उसके लोगों का हाल बेहाल है। टीएमसी की छाया में जो वक्फ माफिया फल-फूल रहा है, वह वहां अपना नंगा नाच दिखा रहा है। हमें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल के गरीब मुसलमानों को न्याय मिलेगा।"
शादाब शम्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ को लूट का अड्डा बना रखा है। वक्फ माफियाओं का राज चल रहा है और उनका इंतजाम करना बहुत जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि संसद से वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने के बाद मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए, जो बाद में हिंसक हो गए। बड़ी संख्या में हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2025 6:49 PM IST