समाज: दिल्ली मंत्री आशीष सूद ने द्वारका में रैन बसेरा का क‍िया निरीक्षण, कहा- गड़बड़ी मिली तो एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली  मंत्री आशीष सूद ने द्वारका में रैन बसेरा का क‍िया निरीक्षण, कहा- गड़बड़ी मिली तो एजेंसी के खिलाफ होगी कार्रवाई
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा द्वारका सेक्टर 3, फेज-3 में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीयूएसआईबी के सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आज का औचक निरीक्षण इन रैन बसेरा की वास्तविक स्थिति जानने के लिए क‍िया गया।

द्वारका, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) द्वारा द्वारका सेक्टर 3, फेज-3 में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीयूएसआईबी के सीईओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के बाद मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आज का औचक निरीक्षण इन रैन बसेरा की वास्तविक स्थिति जानने के लिए क‍िया गया।

मंत्री आशीष सूद ने डीयूएसआईबी के सीईओ, इंजीनियर और रखरखाव करने वाली संस्था को निर्देश दिए कि इन सभी नाइट शेल्टर होम (रैन बसेरा) में रहने वाले बेघर लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के लिए स्वच्छ पानी, टॉयलेट, मौसम के अनुसार बिस्तर, लाइट और इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखे और कूलर की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी बेसहारा लोगों को आश्रय देने के साथ-साथ जीवन यापन के लिए जरूरी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम समय-समय पर इन नाइट शेल्टर होम का दौरा करेंगे और यहां दी जा रही सुविधाओं की जांच भी की जाएगी। उन्होंने नाइट शेल्टरों को संचालित करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि वह गुणवत्ता के सभी मानकों को पूरा करें, अन्यथा उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ने नाइट शेल्टर होम में रह रहे बेघर पुरुष और महिलाओं से बातचीत भी की और उनसे वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहां रहने वाले लोगों ने वहां की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जाहिर किया।

बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद और पटपड़गंज से भाजपा विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने मयूर विहार फेज-2 में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से बात की और मिड-डे-मील के तहत मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को भी जांचा था।

दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, "हमारे विधायक रवि नेगी ने बार-बार कहा था कि स्कूल भवन के कुछ कमरों को असुरक्षित घोषित किया गया है। इसलिए हम यहां आए हैं और साइट का निरीक्षण भी किया गया है। हमने यह सुनिश्चित किया कि काम जल्द शुरू हो और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 April 2025 12:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story