राजनीति: संगरूर मंत्री लाल चंद कटारुचक ने किया मंडी का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

संगरूर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब की मंडियों में सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। फसलों की खरीद को लेकर राज्य सरकार सतर्क नजर आ रही है। किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इस बीच, पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक मंगलवार को संगरूर जिला पहुंचे और वहां मंडियों में खरीद व्यवस्था की समीक्षा की।
मंडी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री लाल चंद कटारुचक ने कहा कि पंजाब सरकार ने पूरी तैयारी के साथ फसल खरीद प्रक्रिया शुरू की है। हमने उचित व्यवस्था की है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा। किसानों की हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा, ताकि उन्हें अपना उत्पाद बेचने में कोई समस्या न हो।
लाल चंद कटारुचक ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार ने किसानों की भुगतान की प्रक्रिया को तेज किया है। उन्होंने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि फसल बेचने के 24 घंटे के भीतर किसानों के खाते में भुगतान कर दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि फसल उठान और किसानों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं पर भी सरकार ध्यान दे रही है। उन्होंने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को इस काम को बिना किसी विघ्न के पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 6:35 PM IST