राष्ट्रीय: नशा मुक्ति अभियान केवल पंजाब तक सीमित नहीं, पूरे देश का आंदोलन गुलाब चंद कटारिया

नशा मुक्ति अभियान केवल पंजाब तक सीमित नहीं, पूरे देश का आंदोलन  गुलाब चंद कटारिया
पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के नेतृत्व में नशे के खिलाफ शुरू किए गए पैदल मार्च का आज अंतिम दिन है। इस मौके पर राज्यपाल कटारिया ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने में ग्रामीणों और शहरवासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस अभियान में साथ देने वाले सभी लोगों का वे आभार व्यक्त करते हैं।

अमृतसर, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया के नेतृत्व में नशे के खिलाफ शुरू किए गए पैदल मार्च का आज अंतिम दिन है। इस मौके पर राज्यपाल कटारिया ने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने में ग्रामीणों और शहरवासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस अभियान में साथ देने वाले सभी लोगों का वे आभार व्यक्त करते हैं।

जलियांवाला बाग का जिक्र करते हुए कटारिया ने कहा, "मैं आज शहीदों की इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जो कष्ट लोगों ने झेले, वह आज भी हमारी आंखों के सामने है।"

उन्होंने इस अभियान को केवल पंजाब तक सीमित न बताते हुए इसे पूरे देश का आंदोलन करार दिया और सभी से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने की अपील की।

राज्यपाल ने पंजाब के मंत्रियों और सभी राजनीतिक दलों को इस अभियान से जुड़ने का निमंत्रण देते हुए कहा कि हम नशा मुक्त पंजाब बनाने का संकल्प है। इसके लिए सभी को एक मंच पर आना होगा।

उन्होंने मीडिया का भी आभार जताया, जिसने इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। कटारिया ने कहा कि पंजाब में मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।

जालंधर में हाल ही में एक भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमले पर टिप्पणी करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है और न ही किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि देश में विध्वंसकारी ताकतें सक्रिय हैं। ऐसे समय में हमें एकजुट होकर इन ताकतों को सबक सिखाना होगा।

वहीं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने मंगलवार को श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के दर्शन किए और पालकी साहिब समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भक्ति और श्रद्धा के अनूठे संगम का अनुभव किया। राज्यपाल ने भोर में आयोजित पालकी साहिब के दर्शन किए और इस पवित्र समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने पालकी साहिब को कंधा दिया और उसे अपने जीवन का एक यादगार पल बताया।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पदाधिकारियों ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का स्वागत और उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर कमेटी के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। राज्यपाल ने कमेटी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि स्वर्ण मंदिर की पवित्रता और यहां की व्यवस्था हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2025 11:40 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story