राजनीति: राहुल गांधी को मालूम नहीं संविधान कब लागू हुआ सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान पर दिए अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। भाजपा ने उनके बयान पर उन्हें नसीहत दी है कि वह संविधान को अपनी पॉकेट में तो रखते हैं लेकिन कभी इसे पढ़ते नहीं हैं। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी को यह मालूम नहीं है कि संविधान कब बना, इसे कब लागू किया गया। इसलिए वो कहते हैं कि संविधान हजारों साल पुराना है।
कांग्रेस सांसद ने लोगों ने कहा, "लोग मुझे कहते हैं कि यह संविधान 1947 में लिखा गया। लेकिन, मैं उनसे कहता हूं कि नहीं, यह संविधान हजारों वर्ष पुराना है।"
राहुल के इस बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी जेब में संविधान को लेकर घूमते हैं। लेकिन, उनके बयान से एक चीज तो साफ हो गई है कि वह संविधान को जेब से निकालकर नहीं पढ़ते। राहुल कह रहे हैं कि संविधान 1947 में लागू नहीं हुआ। उन्हें यह पता नहीं है कि संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। राहुल गांधी को संविधान कब बना कब लागू हुआ, इसका पूर्ण ज्ञान नहीं है।
भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि संविधान हजारों साल पुराना है। अब मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि क्या यह डॉ. बी.आर. अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान के बारे में अज्ञानता है या फिर इसके प्रति अवमानना है। एक बात जिसने मुझे सुखद आश्चर्यचकित किया, यह वही पार्टी है जिसने कभी दावा किया था कि भारत हजारों साल पुराना नहीं है और मुगल काल में ही अस्तित्व में आया, अब कम से कम यह स्वीकार कर रही है कि भारत वास्तव में हजारों साल पुराना है। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि यह देश दुनिया की एकमात्र जीवित प्राचीन सभ्यता है। हम वह भूमि हैं जहां ज्ञान सबसे पहले उभरा। दुर्भाग्य से, कांग्रेस ने हमेशा देश की समृद्ध और प्राचीन विरासत को नकारा है।
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अमृत काल के दौरान 25 साल का एजेंडा देते वक्त कहा था कि यह 25 वर्ष आने वाले 1000 हजार वर्ष तक के भारत का भविष्य निर्धारित करेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि हम वो लोग हैं जो हजारों साल पुराने अतीत से प्रेरणा लेते हैं और दूसरे राहुल गांधी हैं जो संविधान तो जेब में रखते हैं। लेकिन, संविधान कब बना, कब लागू हुआ इसकी समुचित ज्ञान नहीं रखते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 5:02 PM IST