राजनीति: दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार, झूठ फैलाने का लगाया आरोप

दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद का अरविंद केजरीवाल पर पलटवार, झूठ फैलाने का लगाया आरोप
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बिजली कट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए उनके बयान को "झूठ" और दिल्ली की जनता में "भय का माहौल बनाने की कोशिश" करार दिया।

नई दिल्ली, 28 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बिजली कट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए उनके बयान को "झूठ" और दिल्ली की जनता में "भय का माहौल बनाने की कोशिश" करार दिया।

सूद ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 'आप' सरकार के कार्यकाल में जनवरी 2025 में 3,278 बार एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद हुई थी। अक्टूबर 2024 में 1,852 बार, नवंबर और दिसंबर में 2,510 बार बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी, जबकि वर्तमान सरकार की तैयारी पूरी है और इस बार गर्मी में बिजली की पीक डिमांड 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है, जिसके लिए पूरी तैयारी की गई है।

मंत्री ने दावा किया कि जब केजरीवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उससे 10 घंटे पहले ही इस समस्या को ठीक कर लिया गया था।

उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान गर्मी शुरू होने से पहले किया जाता है, क्योंकि गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है और इससे संबंधित कुछ समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कभी विभाग नहीं संभाला, इसलिए उन्हें इस प्रक्रिया का अनुभव नहीं है।"

सूद ने यह भी कहा कि केजरीवाल की यह बयानबाजी हार के गुस्से में आकर की गई है, और "वह केवल झूठ फैलाने की कोशिश" कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर दृष्टि से तैयार है और आगामी गर्मियों में बिजली की समस्या का कोई खतरा नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट कर दिल्ली में बिजली सप्लाई की बुरी हालत की बात कही थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, "हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी। और रोज उस पर नजर रखते थे। पिछले 10 साल में कभी कहीं पावर कट नहीं हुए। इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story