राजनीति: हाथरस सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी शिकायत

हाथरस  सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ भाजपा जिलाध्यक्ष ने दी शिकायत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने पुलिस अधीक्षक को सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में कहा गया है कि सुमन ने महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है।

हाथरस, 24 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने पुलिस अधीक्षक को सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में कहा गया है कि सुमन ने महाराणा सांगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है।

भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा हिंदू समाज के राणा संगा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है। जिसे लेकर हिंदू समाज में रोष है, हम इसकी निंदा करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने रामजीलाल सुमन की संसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि सपा ने अपना घिनौना चेहरा पेश किया है, पहले हिंदू देवी-देवताओं का और फिर छत्रपति संभाजी का अपमान करती रहती है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने राज्यसभा सांसद सुमन से राणा सांगा के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कराई। उसकी निंदा करते हुए हम उनका बहिष्कार करते हैं। पूरा क्षत्रिय समाज इसकी निंदा करता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि उनकी सदस्यता को समाप्त किया जाए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। उनके इस घटिया बयान के लिए पूरे देश में विरोध हो रहा है। उनकी काली करतूतें सामने आ चुकी हैं। वह विगत कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय नहीं थे। उन्होंने अपने को हाईलाइट करने के लिए ऐसा बयान अखिलेश यादव के कहने पर दिया है। उन्होंने यह बयान राजनीतिक स्टंट के लिए दिया है।

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल ने संसद में राणा सांगा के बारे में टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया।

उन्होंने अपने बयान में कहा कि बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा था, लेकिन उसकी आलोचना नहीं की जाती। उनके इस बयान के बाद सदन में हंगामा मच गया और भाजपा सांसदों ने विरोध जताया।

उनके इस बयान को लेकर कई जगह विरोध हो रहा है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर कुछ सफाई भी दी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story