राजनीति: नागपुर हिंसा पर ओमप्रकाश राजभर बोले- किसी को भी अपने हाथ में कानून लेने का नहीं अधिकार

लखनऊ, 18 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मायावती के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही कहा है कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
नागपुर हिंसा पर बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। देश में सभी को शांति और सद्भाव के साथ रहना चाहिए। लोकतंत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने एक व्यवस्था दी है, जहां अगर किसी को कोई समस्या है, तो उसे मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या जिले के एसपी-डीएम से संपर्क करना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए।"
ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी के राज में 800 से ज्यादा दंगे हुए और 1200 से अधिक हानि हुई। वही समाजवादी पार्टी बोल रही है कि भाईचारा खत्म हो रहा है। बल्कि मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि यहां भाईचारा है, तभी सब साथ हैं। प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही और एनडीए सरकार दूसरी बार बनी है। प्रदेश में 51 मुस्लिमों के बच्चों ने आईएएस परीक्षा पास की और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। सपा के समय सिर्फ दंगे और मारकाट होती थी।"
उन्होंने वक्फ बिल को लेकर कहा, "देश में एनडीए की सरकार है और वक्फ (संशोधन) विधेयक पास होगा। विपक्ष का काम सिर्फ विरोध जताना है और वो ये काम करते रहें।"
ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के ‘तीस मार खां’ वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव सही कह रहे हैं कि वह (सीएम योगी) तीस साल तक अखिलेश को आने नहीं देंगे। 10 साल हो गए हैं और अगले 20 साल में अखिलेश सरकार में नहीं आएंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 3:00 PM IST