क्रिकेट: 'इंटरनेशनल मास्टर्स लीग' बेहतरीन पहल, किक्रेट के दिग्गजों को खेलते देखना अच्छा विवेक ओबरॉय

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग बेहतरीन पहल, किक्रेट के दिग्गजों को खेलते देखना अच्छा  विवेक ओबरॉय
देश में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया। मैच देखने के लिए बॉलीवुड स्टार विवेक ओबरॉय भी पहुंचे। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस टूर्नामेंट को एक बेहतरीन पहल बताया।

रायपुर, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन हो रहा है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला गया। मैच देखने के लिए बॉलीवुड स्टार विवेक ओबरॉय भी पहुंचे। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस टूर्नामेंट को एक बेहतरीन पहल बताया।

विवेक ओबरॉय ने कहा, "क्रिकेट दुनिया भर में फैल रहा है और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग एक बेहतरीन पहल है। हम सभी महान खिलाड़ियों को देखते हुए बड़े हुए हैं और उन्हें खेलते देखना पसंद करते हैं। आज के मुकाबले में करीब 25,000 दर्शक मौजूद थे। वहीं लाखों लोग ऑनलाइन मैच को देख रहे हैं। भारत में क्रिकेट का बहुत क्रेज है, सभी इसे पसंद कर रहे हैं। दुबई में भारत का जब कोई मैच होता है, वहां पर हजारों लोग एक साथ 'वंदे मातरम्' गाते हैं, तो उसका अलग अहसास होता है।"

अपनी रियल एस्टेट कंपनी बीएनडब्ल्यू के बारे में उन्होंने कहा, "हमारी कंपनी बीएनडब्ल्यू का लोगो सचिन सर, युवराज और पठान ब्रदर्स के टी-शर्ट पर है। हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह हमारे कंपनी के लिए भी बहुत अच्छा है। अगर कोई यूएई में लग्जरी रियल एस्टेट के बारे में सोचेगा, तो उसमें पहला नाम बीएनडब्ल्यू का आएगा। हम लोग दिन-रात मेहनत करते आए हैं। अच्छे कर्मों के फल से हम यहां पर पहुंचे। 20-25 लोगों की टीम से 400 की टीम तक पहुंचे हैं। कंपनी धीरे-धीरे अच्छा कर रही है।"

बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 221 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स सिर्फ 126 रन ही बना सकी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 12:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story