राजनीति: निकाय चुनाव में शानदार जीत के लिए जनता-जनार्दन का आभार नायब सिंह सैनी

चंडीगढ़, 12 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा के नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 9 नगर निगमों में विजय हासिल की है। वहीं, मानेसर से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. इंद्रजीत यादव ने जीत का परचम लहराया है। चुनाव में कांग्रेस को एक भी मेयर पद नहीं मिला है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस जीत के लिए मैं प्रदेश की जनता-जनार्दन का आभार जताता हूं। ये जीत जनता की जीत है और ये पीएम मोदी जी की गारंटी और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। निकाय चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और उनका धन्यवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री सैनी ने फरीदाबाद की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया और कहा, "फरीदाबाद के लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ा है और देश भर में ऐसी बड़ी जीत कभी नहीं हुई है।"
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया। चुनाव सभी पार्टियों के लिए होते हैं, लेकिन कांग्रेस ने लोकतंत्र को नकारते हुए कभी चुनावों में सही तरीके से भाग नहीं लिया।"
मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "हुड्डा साहब को पता था कि इस चुनाव में कुछ नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने रोहतक में गली-गली प्रचार किया, लेकिन लोगों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।"
मुख्यमंत्री सैनी ने यह भी कहा कि हमें मुख्यमंत्री बने हुए एक साल हो गया है और इस एक साल में हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास के कार्यों को गति दी है। आने वाले दिनों में हमारी गति में कोई कमी नहीं आएगी और हम अपने सभी वादों को पूरा करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2025 5:53 PM IST