राजनीति: भाजपा नेता का 'आप' सरकार पर निशाना, पंजाब सरकार शिक्षा में ला रही राजनीति

भाजपा नेता का आप सरकार पर निशाना, पंजाब सरकार शिक्षा में ला रही राजनीति
पंजाब भारतीय जनता पार्टी के नेता विनीत जोशी ने पंजाब की आप सरकार पर शिक्षा में राजनीति शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर उन्होंने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

चंडीगढ़, 10 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब भारतीय जनता पार्टी के नेता विनीत जोशी ने पंजाब की आप सरकार पर शिक्षा में राजनीति शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर उन्होंने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।

भाजपा नेता विनीत जोशी ने कहा, "पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार है। सरकार के अंदर पंजाब एजुकेशन बोर्ड है। पंजाब स्कूल बोर्ड के चार मार्च को 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा हुई। इसमें जो सवाल पूछे गए, उससे लगता है कि आम आदमी पार्टी का प्रचार-प्रसार शिक्षा माध्यमों से किया जा रहा है।"

उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र के दो सवालों पर हमें आपत्ति है। पहला सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई? वहीं दूसरा सवाल ये है कि आम आदमी पार्टी के नीतियों और प्रोग्रामों का वर्णन कीजिए। ये सवाल आठ नंबर का आता है।

उन्होंने आगे कहा, "जो साल भर क्लास में पढ़ाया जाता है, वही सवाल एग्जाम में पूछे जाते हैं। ऐसे में प्लस टू के विद्यार्थी जिनकी उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच हैं, उन्हें क्लासरूम में आम आदमी पार्टी की नीतियों और प्रोग्रामों को पढ़ाया जा रहा है। इस उम्र के बच्चे फर्स्ट टाइम वोटर हैं और 2027 पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट करेंगे। ऐसे में बच्चों के बीच पार्टी का प्रचार प्रसार करने की कोशिश की जा रही है। जिसका एकमात्र उद्देश्य है कि वे 2027 में पार्टी के वोटर बन जाएं।"

भाजपा नेता ने 'आप' सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, "आप पिछले लोकसभा चुनाव में 13 में से 10 सीटों पर हार गई। उसके बाद पंचायत के चुनाव में उन्होंने चुनाव चिन्ह पर लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई। ऐसे में पंजाब में आप अपना आधार खो चुकी है। दिल्ली में केजरीवाल की हार दिखा रहा है कि वो जनता ने उन्हें नकार दिया है। इसलिए वो फर्स्ट टाइम वोटर को टारगेट कर रहे हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2025 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story