राजनीति: बिहार भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक में दिलीप जायसवाल की होगी औपचारिक 'ताजपोशी', मनोहर लाल पहुंचे पटना

पटना, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार भाजपा प्रदेश परिषद की बैठक आज यानी मंगलवार को पटना के बापू सभागार में होगी। इसमें बतौर मुख्य अतिथि परिषद के प्रभारी केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भाग लेने के लिए पटना पहुंच गए। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश समेत बिहार भाजपा के प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के 15 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
बताया गया कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की औपचारिक ताजपोशी की जाएगी। इससे पहले दिलीप जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष के लिए पार्टी के चुनाव पदाधिकारी सह प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा के सामने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा किसी अन्य नेता ने पर्चा दाखिल नहीं किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ मंत्री मंगल पांडेय और एमएलसी संजय मयूख उनके प्रस्तावक बने। नियम के मुताबिक दिलीप जायसवाल 2025-27 तक अध्यक्ष रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि पार्टी की ओर से सम्राट चौधरी को हटाकर जुलाई 2024 से ही दिलीप जायसवाल को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। इसके बाद इस चुनाव के पहले पार्टी के सिद्धांत 'एक व्यक्ति-एक पद' को देखते हुए 27 फरवरी को दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री पद से अपना इस्तीफा दिया था। बैठक में मंडल, प्रखंड व जिला स्तरीय बनी कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य शामिल होंगे। बिहार भाजपा से राष्ट्रीय परिषद में 60 सदस्यों को शामिल किया जाएगा जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में भूमिका निभाएंगे। पार्टी के 52 संगठन जिला में से अभी छह का निर्वाचन नहीं हो सका है। प्रदेश परिषद की बैठक में इन छहों जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2025 12:37 PM IST