राजनीति: ‘वक्फ कानून’ पर सुनवाई विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- ‘सुप्रीम कोर्ट से जरूर मिलेगी राहत’

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर बुधवार को हुई सुनवाई के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने के लिए यह एक्ट लाया गया है। हमें पूरी उम्मीद है कि वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी।"
विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, "मैं दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहा हूं। दिल्ली में 1,977 वक्फ संपत्तियां हैं, जो सभी राजपत्र में अधिसूचित हैं। राजपत्र में क्षेत्रों का भी स्पष्ट उल्लेख है। चेयरमैन के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान हमने सभी केस जीते। केंद्र सरकार ने एक बार 123 संपत्तियों- सभी दरगाहों के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिन्हें उन्होंने अपने नियंत्रण में ले लिया था, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं था, इसलिए मैंने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी और उन सभी दरगाहों को वापस दिलवाया। प्रशासनिक नियंत्रण आज भी दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास है और केस भी चल रहा है।"
उन्होंने कहा, "भारत सरकार ने दावा किया कि वक्फ ने अवैध रूप से 123 सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है,अगर मैं मामले में हाईकोर्ट नहीं जाता, तो वह सारी जमीन चली जाती। हम मामले को ट्रिब्यूनल में ले गए और हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, जहां हमें न्याय मिला।"
वहीं, वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद एडवोकेट रीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "इस मामले में बुधवार दोपहर दाे बजे से सुनवाई चल रही थी, जो आगे भी जारी रहेगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों की सूची तैयार की थी, जिसके आधार पर दलीलें पेश की गईं। हमने मामले में हस्तक्षेप आवेदन भी दायर किया है। अब सुनवाई कल (गुरुवार) के लिए निर्धारित की गई है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2025 9:50 PM IST