राजनीति: भाजपा ने अनिल विज को जारी किया कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब

भाजपा ने अनिल विज को जारी किया कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब
हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।

चंडीगढ़, 10 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।

यह नोटिस हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से भेजा गया है और अनिल विज को तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है।

भेजे गए नोटिस में लिखा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है। आपका यह कदम न केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है, जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी।"

नोटिस में आगे लिखा गया, "चुनावी समय में एक सम्मानित मंत्रीपद वहन करते हुए इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने ये बयान दिए हैं और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि तीन दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण देंगे।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के खिलाफ दिए गए बयानों के कारण अनिल विज को नोटिस भेजा है।

हाल ही में सैनी सरकार में मंत्री अनिल विज ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से इस्तीफे की मांग की थी, जब हिमाचल प्रदेश में उनके खिलाफ कथित दुष्कर्म मामले में एफआईआर दर्ज हुआ था। विज ने कहा था कि बडोली के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में एक मामला दर्ज होने के बाद उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी के खिलाफ भी नकारात्मक टिप्पणी की थी, जो पार्टी के भीतर विवाद का कारण बना था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Feb 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story