महाकुंभ 2025: महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने कहा, 'डरने की जरूरत नहीं, व्यवस्थाएं अच्छी हैं'

महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं ने कहा, डरने की जरूरत नहीं, व्यवस्थाएं अच्छी हैं
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मुंबई, कर्नाटक, हरियाणा समेत देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रविवार को आस्था के संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने कुंभ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की है।

प्रयागराज, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मुंबई, कर्नाटक, हरियाणा समेत देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने रविवार को आस्था के संगम में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने कुंभ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की है।

श्रद्धालुओं ने कहा कि यहां हुई भगदड़ के बाद उन्हें भी डराया जा रहा था कि कुंभ में न जाएं। लेकिन, हम यहां पर आए हैं। यहां बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है। दरअसल, मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान से पहले महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की मौत और 90 से ज्यादा सामान्य व गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस घटना के बाद से कुंभ को लेकर लोगों के मन में डर का माहौल पैदा हो गया था। लेकिन, यहां संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया है कि महाकुंभ में बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है। यहां पर योगी सरकार की व्यवस्था बहुत अच्छी है। महिला सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।

महाकुंभ में महाराष्ट्र से आई जाह्नवी दुबे ने कहा, "व्यवस्था अच्छी हैं। शुरू में जब हमने आने की योजना बनाई तो लोगों ने हमें डराने की कोशिश की, कहा कि कुंभ में जाना सुरक्षित नहीं हो सकता। लेकिन यहां सब कुछ अच्छी तरह से प्रबंधित है। लोगों को निश्चित रूप से यहां आना चाहिए।"

वैष्णवी दुबे ने कहा, "यहां सब कुछ ठीक है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। लोग कुछ भी कह रहे हैं। यहां पर आने के बाद हमें बहुत अच्छा लग रहा है।"

हरियाणा से आए सत्यवान ने बताया कि यहां बहुत उत्साह है। जनता के लगाव और भक्ति के कारण करीब 8-9 करोड़ लोग यहां आ रहे हैं।

यहां पर कर्नाटक से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि हम तीन बसों में कुल 120 लोगों के साथ यहां आए हैं। चूंकि यह पवित्र महाकुंभ 144 वर्षों के बाद हो रहा है, इसलिए बीदर से कई लोग इसमें शामिल हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Feb 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story