राजनीति: बजट में पीएम स्वनिधि योजना के विस्तार की घोषणा के बाद रेहड़ी-पटरी वालों ने पीएम को किया धन्यवाद
मथुरा, 1 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट में उन्होंने घोषणा की कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' का विस्तार किया जाएगा। इसके अंतर्गत बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण की सीमा को बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया जाएगा। इस पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में रेहड़ी पटरी वाले लोगों ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया।
फल की ठेली लगाने वाले योगेश ने कहा, "हमारे लोन की सीमा बढ़ा दी गई है। इसके लिए हम पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।"
जूस का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने बताया, "यह बजट बहुत अच्छा है। पहले हम लोगों को 10,000 का लोन मिलता था। अब 30,000 रुपये तक का मिलेगा। हम लोगों को जब भी बजट चाहिए, तो मिलेगा। अब हमारा धंधा और अच्छा चलेगा।"
रतन सिंह ने बताया, "यह आम बजट बहुत अच्छा है। हम लोगों के लोन की सीमा बढ़ा दी गई है। हम पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद देते हैं। यह गरीबों के लिए बहुत अच्छा है।"
एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "सरकार का यह बजट बहुत अच्छा है। छोटे उद्यमियों, व्यापारियों के लिए बहुत कुछ किया गया है। रेहड़ी-पटरी वालों को जो 30 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है। हम सब इसकी सराहना करते हैं।"
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' का विस्तार किया जाएगा। इसके अंतर्गत बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण की सीमा को बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया जाएगा। लोकसभा में अपना आठवां लगातार बजट प्रस्तुत करते हुए, सीतारमण ने कहा कि इस योजना से अब तक 68 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को उच्च ब्याज दरों वाले अनौपचारिक ऋणों से राहत मिली है। इस सफलता को आगे बढ़ाते हुए, योजना को नया आकार दिया जाएगा और ऋण की सीमा बढ़ाई गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Feb 2025 10:31 PM IST