महाकुंभ 2025: बिहार प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सभी ने जताया दुख, निर्दलीय सांसद ने उठाए सवाल

बिहार प्रयागराज के महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सभी ने जताया दुख, निर्दलीय सांसद ने उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या महापर्व की सुबह संगम तट पर मची भगदड़ को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर सभी ने दुख जताया है लेकिन विपक्ष सवाल भी उठा रहा है।

पटना, 29 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या महापर्व की सुबह संगम तट पर मची भगदड़ को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर सभी ने दुख जताया है लेकिन विपक्ष सवाल भी उठा रहा है।

इस घटना पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने दुख जताते हुए कहा कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी समीक्षा कर रहे हैं। लोगों से उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की है।

इधर, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो ज्ञात हुआ है, वह यह है कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से घटना घटी है। प्रशासन इन चीजों पर नजर बनाए हुए है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से लिखा है, "प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने और मौत की अत्यंत दुखद खबर हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, भगवान सबको सकुशल रखें।"

जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह घटना मानवीय संवेदना को झकझोर दिया है। पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री से संपर्क स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि वहां जो भीड़ जुट रही है, उसे व्यवस्थित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि आस्था और विश्वास एक महत्वपूर्ण विषय होता है लेकिन हठधर्मिता इसके नाम पर करने से बचें और प्रशासन की व्यवस्था को अक्षरशः पालन करें।

इस बीच, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने घटना पर दुख जताते हुए सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "दुःखद है कि महाकुंभ में बदइंतज़ामी के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। इतने हिंदू मारे गए, पूरा देश शोकाकुल है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दो शब्द का शोक भी व्यक्त नहीं किया। श्रद्धालु भक्तों को श्रद्धांजलि भी नहीं दी। ज़िम्मेदारी तो क्या ख़ाक लेंगे, बस पर्दा डालेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story