अंतरराष्ट्रीय: सर्बिया एक साल पहले हुआ था भीषण हादसा, नाराज जनता ने आखिरकार प्रधानमंत्री को इस्तीफा देने पर किया मजबूर

सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। पिछले साल देश के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी सैड में एक घातक ट्रेन स्टेशन के ढहने के बाद से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

बेलग्रेड, 29 जनवरी, (आईएएनएस)। सर्बिया के प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक ने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। पिछले साल देश के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी सैड में एक घातक ट्रेन स्टेशन के ढहने के बाद से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

वुसेविक ने कहा, "मेरी सभी से अपील है कि वे भावनाओं को शांत करें और बातचीत की ओर लौटें।" उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा देश में तनाव कम करने के उद्देश्य से है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्तीफे की पुष्टि संसद द्वारा की जानी चाहिए, जिसके बाद संसद के पास नई सरकार चुनने या आकस्मिक चुनाव कराने के लिए 30 दिन का समय होता है।

पिछले साल नवंबर में नोवी सैड ट्रेन स्टेशन के ढहने के बाद से ही राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसेक की सरकार के खिलाफ लगभग हर दिन विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी। वुसेक राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी हैं।

बेलग्रेड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस्तीफे को 'अपरिवर्तनीय निर्णय' बताया। उन्होंने कहा, "आज सुबह सर्बिया के राष्ट्रपति के साथ मेरी लंबी बैठक हुई। हमने इस बारे में बात की। हमने हर चीज पर बात की और उन्होंने मेरी दलीलें मान लीं। इसलिए चीजों को और जटिल होने से बचाने के लिए, ताकि हम समाज में तनाव को और न बढ़ाएं, मैंने यह फैसला किया।"

वुसेक ने कहा कि जब तक नया मंत्रिमंडल नहीं बन जाता, तब तक वे और सरकार के मंत्री काम करने की क्षमता में पद पर बने रहेंगे।

वुसेविक ने एक दिन पहले नोवी सैड में छात्र प्रदर्शनकारियों पर हुए हमले की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने एक छात्र को घायल कर दिया था। उन्होंने सरकार के आलोचकों पर 'राजनीतिक' उद्देश्यों के लिए ट्रेन स्टेशन हादसे का फायदा उठाने का आरोप लगाया।

वुसेविक ने कहा कि नोवी सैड के मेयर मिलन ड्यूरिक ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

वुसेविक एक साल से भी कम समय से पद पर हैं। इससे पहले वे 2012 से 2022 तक नोवी सैड के मेयर रह चुके हैं।

प्रदर्शनकारी इस हादसे के लिए व्यापक भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और घटिया निर्माण कार्य को जिम्मेदार ठहराते हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की मांग करते हैं।

पूर्व परिवहन मंत्री गोरान वेसिक ने घटना के कुछ दिनों बाद इस्तीफा दे दिया। इस घटना के सिलसिले में उन पर और कई अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं।

--आईएएनए

एमके/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 7:16 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story