राजनीति: राहुल गांधी के कैंपेन से साबित होता है दिल्ली में कांग्रेस हार रही है प्रदीप भंडारी
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शनिवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी का प्रचार करना इस बात की गारंटी है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव हार रही है। राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो बिहार में राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने से इनकार करते हैं, जॉर्ज सोरोस के प्रभाव में हैं, देश की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इसलिए, यह स्पष्ट है कि अगर ऐसा कोई देश विरोधी इरादा रखने वाला नेता दिल्ली में प्रचार कर रहा है, तो इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में केवल 'नोटा' से फाइट कर रही है।
केजरीवाल की डॉक्यूमेंट्री रोकने के आरोप पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सौरभ भारद्वाज और आम आदमी पार्टी झूठ की पराकाष्ठा है। यह वही पार्टी है जिसने कहा था "द कश्मीर फाइल्स" को रिलीज करने की कोई जरूरत नहीं है और इसे यूट्यूब पर दिखाने का सुझाव दिया था। उन्होंने करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। उनका काम झूठ फैलाना है। सच तो यह है कि किसी भी अभियान के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी चाहिए। ऊपर से नीचे तक झूठ में डूबे ये लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं। चाहे जितनी भी तस्वीरें दिखाएं। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की असली तस्वीर जानती है और वह तस्वीर भ्रष्टाचार की है।
अरविंद केजरीवाल की कार पर हमले के आप के आरोप पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक अहंकारी तानाशाह हैं। प्रवेश वर्मा ने असली वीडियो अपने ट्विटर पर भी पोस्ट किया है, उसमें साफ दिख रहा है कि केजरीवाल दिल्ली के युवाओं को कुचल रहे हैं। कार आगे बढ़ रही थी और दिल्ली के युवा केजरीवाल से सवाल पूछ रहे थे। अहंकारी तानाशाह केजरीवाल ने युवाओं पर अपनी कार चढ़ा दी। आज दिल्ली की जनता को साफ दिख रहा है कि केजरीवाल यह चुनाव हार रहे हैं और अपनी हताशा में वह दिल्ली के युवाओं पर गाड़ी चला रहे हैं।"
किरायेदारों को लेकर केजरीवाल की घोषणा पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि सितंबर 2019 में भी केजरीवाल ने वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं हुआ क्योंकि उन्हें पता है कि "घोषणा करो और भूल जाओ"।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 11:01 PM IST