राजनीति: राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'दोबारा करें भारत भ्रमण'

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का राहुल गांधी पर तंज, कहा- दोबारा करें भारत भ्रमण
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता कार्तिकेय शर्मा मंगलवार को रोहतक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश की धरती पर चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी की निंदा की। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए राहुल गांधी को दोबारा भारत भ्रमण करने की सलाह दी।

रोहतक, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता कार्तिकेय शर्मा मंगलवार को रोहतक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश की धरती पर चुनाव आयोग पर की गई टिप्पणी की निंदा की। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए राहुल गांधी को दोबारा भारत भ्रमण करने की सलाह दी।

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "राहुल गांधी को दोबारा भारत का भ्रमण करना चाहिए। भारत भ्रमण के दौरान ही राहुल को पता चलेगा कि जनता क्या चाहती है। शायद इसके बाद राहुल कुछ नया कर पाएं।"

उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस से कभी नहीं जुड़ा रहा, परिवार के लोग कांग्रेस में रहे हैं। मैं निर्दलीय तौर पर चुना गया था और पूरे हाउस में इकलौता निर्दलीय सांसद हूं। विडंबना है कि भारत की बात दूसरे देशों में जाकर करनी पड़ रही है, जबकि देश की बात देश के अंदर करनी चाहिए।"

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन में हुई हिंसा को लेकर कार्तिकेय शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "पश्चिम बंगाल में ही हिंसा क्यों हो रही है, किसी अन्य विपक्षी सरकार वाले राज्य में क्यों नहीं हो रही। एक तरफ हम विकसित भारत की बात कर रहे है, दूसरी तरफ इस प्रकार की हिंसात्मक घटनाएं देश को शर्मसार कर रही है। इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहिए।"

'वन नेशन, वन इलेक्शन' को समय की जरूरत बताते हुए सांसद ने कहा, "देश में पहले तीन आम चुनाव 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के तहत हुए थे। लेकिन इसके बाद कड़ी टूटती गई और बदलाव होता गया। लेकिन 'वन नेशन, वन इलेक्शन' जरूरी है, ताकि एक बार चुनाव होने के बाद लोगों को काम करने का समय मिले। हर समय चुनाव की तैयारी में लगे रहने की बजाय एक बार में चुनाव होना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 April 2025 9:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story