राजनीति: महाराष्ट्र में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, उस पर लगेगी मुहर राजेश पाडवी
मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महायुति गठबंधन की जीत के बाद राज्य में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हो सका है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मुंबई में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
इस पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश पाडवी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर बुधवार को मुहर लग जाएगी। मैं चाहता हूं कि युवा नेतृत्व आगे आए।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "बुधवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें हमारे वरिष्ठ नेता जो भी निर्णय लेंगे, उस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। जहां तक मेरा सवाल है, मैं चाहता हूं कि युवा नेतृत्व को आगे लाया जाए, जैसा कि देवेंद्र फडणवीस ने हमें मार्गदर्शन दिया है। उनके नेतृत्व में हम पहले चुनाव में जीते थे। उनका सभी को साथ लेकर चलने का तरीका बहुत प्रभावी है। हमें विश्वास है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाती है, तो महाराष्ट्र का विकास और योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होगा। उनका अनुभव और मार्गदर्शन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी छवि आज तक बहुत सकारात्मक रही है। इसलिए मुझे लगता है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र में और भी बेहतरीन योजनाएं लागू हो सकेंगी।"
उन्होंने कहा, "हम भी उन योजनाओं को लागू कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र की दिशा और भी बेहतर होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, लोकसभा चुनाव में कई युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। हमारे दल में जो नेतृत्व तय करेगा, हम उस निर्णय का पालन करने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर कहा, "हमारी पार्टी का जो भी रुख होगा, हम उसी के अनुसार काम करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Dec 2024 12:05 AM IST