राजनीति: महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की स्पीड से काम करने वाली सरकार मिली, एकमत से तय होगा सीएम का नाम मनीषा चौधरी

महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की स्पीड से काम करने वाली सरकार मिली, एकमत से तय होगा सीएम का नाम  मनीषा चौधरी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी और महायुति गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिली है। महाराष्ट्र में एनडीए को 236 सीटों पर जीत मिली है और प्रदेश में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। भाजपा को महाराष्ट्र में 132 सीटों पर जीत मिली है और दहिसर भी एक सीट है जहां पर दहिसर मनीषा चौधरी ने फिर से जीत हासिल की है।

दहिसर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी और महायुति गठबंधन को जबरदस्त सफलता मिली है। महाराष्ट्र में एनडीए को 236 सीटों पर जीत मिली है और प्रदेश में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है। भाजपा को महाराष्ट्र में 132 सीटों पर जीत मिली है और दहिसर भी एक सीट है जहां पर दहिसर मनीषा चौधरी ने फिर से जीत हासिल की है।

मनीषा चौधरी ने शिवसेना (उद्धव गुट) के विनोद घोसालकर को 44,329 मतों से पराजित किया। मनीषा चौधरी ने आईएएनएस से बात करते हुए अपने कार्यों का आगे बढ़ाने की बात कही।

मनीषा चौधरी ने अपने समर्थकों और जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मेरे कार्यकर्ताओं, नेताओं और दहिसर की जनता ने जो भरोसा दिखाया है, वह बेमिसाल है। महायुति के कार्यकर्ताओं ने दिल से काम किया और जनता ने किसी भी गुंडागर्दी, पैसों या झूठे आश्वासनों पर नहीं, बल्कि हमारे काम पर विश्वास रखा है।"

उन्होंने कहा कि हमने जनता के लिए 24/7 सेवा दी है। देवेंद्र फडणवीस और पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में जो विकास किया है, वह जनता को दिख रहा है। एकनाथ शिंदे जी और अजीत पवार के नेतृत्व में यह प्रगति और सशक्त हुई है।"

मनीषा चौधरी ने माना कि उनकी जीत जनता के विश्वास और उनके कार्यों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि जनता ने उनकी सेवाओं और उनकी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने लाडली बहनों के समर्थन का विशेष उल्लेख किया और इसे उनकी जीत का प्रमुख आधार बताया।

उन्होंने बताया कि उनके मौजूदा प्रोजेक्ट्स को जल्द ही पूरा किया जाएगा और उनका ड्रीम प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी के तहत बनने वाला थीम पार्क, अब किसी भी रुकावट का सामना नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, "अब मेरे पास रुकने का समय नहीं है, न ही मुझे कोई रोकने वाला है। मुझे बुलेट ट्रेन की स्पीड से काम करने वाली सरकार मिली है।"

महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री के चेहरे पर मनीषा चौधरी ने कहा, "दिल्ली में हमारा नेतृत्व है। महाराष्ट्र में महायुति के नेता हैं। जैसे हमने चुनाव महायुति के माध्यम से एक दिल से जीता, ऐसे एक दिल से एक ही मुख्यमंत्री का नाम होगा और वह महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2024 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story