स्वास्थ्य/चिकित्सा: बिहार 'पीएमबीजेपी' के माध्यम से छपरा के लोगों को सस्ते दर में उपलब्ध हो रही जेनेरिक दवाइयां, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
छपरा, 20 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' (पीएमबीजेपी) आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। बिहार के छपरा जिले में भी यह योजना लोगों को लाभान्वित कर रही है।
बिहार के छपरा में 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना' के तहत शहर में बने जन औषधि केंद्र आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। केंद्र सरकार की इस योजना की काफी सराहना हो रही है। इसके अंतर्गत सभी वर्ग के लोगों को सस्ते दर में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं, जिससे उनका वित्तीय भार काफी कम हो रहा है।
इस योजना से लाभान्वित लोगों का मानना है कि जन औषधि केंद्र से मिलने वाली सभी दवाएं कारगर और उपयोगी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि केंद्र सरकार को ऐसे केंद्र और अधिक खोलने चाहिए, जिससे अन्य जगह पर भी यह दवाएं मिल सके।
जन औषधि केंद्र से दवा लेने वाले एक शख्स मनोज कुमार ने आईएनएस से बात करते हुए इस योजना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले दवा खरीदने में हम लोग बिक जाते थे, लेकिन इससे बहुत फायदा है। जो दवा पहले 400 रुपए की मिलती थी, अब वो 36 रुपए में मिलती है। इससे गरीबों को बहुत फायदा हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह योजना गरीबों को कल्याण के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दवा सस्ती है तो वो फायदेमंद नहीं है। दवा उतना ही फायदा करती है। प्राइवेट डॉक्टर भी कहते हैं कि दवा में कोई कमी नहीं है। लाभार्थी ने आगे बताया कि उन्होंने कई लोगों को इसके बारे में बताया है।
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवा लेने आई एक महिला ने बताया कि उनके पति शुगर के मरीज हैं। वो उनके लिए यहां से दवा लेकर जाती हैं। उन्होंने बताया कि जो इंसुलिन यहां पर 340 का मिलता है, वो बाहर हमें 550 के आस-पास पड़ता था। हमारे घर की सारी दवाई यहीं से जाती है, अगर कोई दवा यहां नहीं उपलब्ध होती है, तो उसको बाहर से लेना पड़ता है। जिनके पास पैसे नहीं है, उनको यहां से दवा लेना चाहिए।
एक अन्य शख्स लतीफु रहमान ने आईएएनएस को बताया कि जन औषधि केंद्र में दवाई 80 से 75 प्रतिशत कम दाम पर मिल जाती है। इससे बहुत फायदा है। हालांकि अभी लोगों को इसके बारे में कम जानकारी है। ऐसे में सरकार को इसके लिए जागरूकता अभियान चलानी चाहिए।
दुकानदार ने बताया कि जनवरी 2024 में शुरू हुआ था। लोग इससे बहुत खुश हैं कि लोगों को कम पैसे में दवा मिल जाती है। इससे लोगों को बहुत लाभ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Nov 2024 9:13 PM IST