समाज: नागपुर फैक्ट्री ब्लास्ट मामला गडकरी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का दिया भरोसा
नागपुर, 14 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को बारूद फैक्ट्री में धमाके की वजह से छह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नितिन गडकरी ने शुक्रवार को फैक्ट्री का दौरा किया और लोगों से बात की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मरने वालों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वो उनके घर भी गए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार से दस-दस लाख रुपये और कंपनी से 25-25 लाख रुपये दिलवाएंगे।
महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। विजय वडेट्टीवार ने पीड़ितों के परिजनों को फैक्ट्री से 25 लाख रुपये, सरकार से 10 लाख रुपये और 20 हजार रुपये महीना पेंशन देने की मांग की।
यह हादसा नागपुर के ग्रामीण इलाके धामना स्थित चामुंडा एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुआ था। नागपुर-अमरावती हाईवे से सटे धामना लिंगा गांव के पास नेरी मानकर क्षेत्र में गुरुवार को बारूद बनाने वाली कंपनी चामुंडी एक्सप्लोसिव के पैकेजिंग यूनिट में ब्लास्ट होने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 4 की तो मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस मामले में नागपुर पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर जय शिवशंकर खेमका, मैनेजर सागर देशमुख के खिलाफ कई धाराओं के तहत हिंगना थाने में मामला दर्ज किया गया है। उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jun 2024 6:39 PM IST