राजनीति: स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट पर बांसुरी स्वराज ने साधा ‘आप’ पर निशाना
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई ‘कथित मारपीट’ को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
बांसुरी ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “अपने ही नेता की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पाने की स्थिति में केजरीवाल को ‘मुख्यमंत्री’ पद पर बने रहने का नैतिक हक नहीं है। आश्चर्य है कि खुद दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अपने साथ हुई बर्बरतापूर्ण घटना के संबंध में पुलिस को बताती हैं।“
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत ने कहा, “स्वाति मालीवाल भी सुरक्षित नहीं हैं। मालीवाल से मेरा आग्रह है कि वह अपने साथ हुई बदसलूकी पर खुलकर बोलें। उनके द्वारा इस मामले में कुछ नहीं बोले जाने पर अन्य महिलाओं में गलत संदेश जाएगा। उन्हें इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करनी चाहिए।“
गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
मालीवाल ने अपने आरोप में कहा कि सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके निजी सचिव ने उन्हें पीटा। इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस को दो दफा फोन किया। हालांकि, अभी तक स्वाति की ओर से इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 4:03 PM IST