लोकसभा चुनाव 2024: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उदित राज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होने हैं। जिसे लेकर इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी (आप) लगातार चुनाव प्रचार कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद रोड शो करके अपने उम्मीदवारों के लिए जनता का समर्थन जुटाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके साथ-साथ वह इंडिया गठबंधन के कांग्रेसी उम्मीदवारों के लिए भी रोड शो करेंगे।
सोमवार को उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गंठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उदित राज ने कहा कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल उनके लिए रोड शो और जनसभा करेंगे।
कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हैं। वह उत्तर पश्चिम इलाके से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। उनके खिलाफ उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया हैं।
भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी उदित राज 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विजयी हुए थे। वह 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 3:47 PM IST