राजनीति: छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी बवाल थम नहीं रहा है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक अजय चंद्राकर ने राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

रायपुर, 6 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी बवाल थम नहीं रहा है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक अजय चंद्राकर ने राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, “राधिका खेड़ा को कांग्रेस से न्याय नहीं मिला। उन्हें अपमानित किया गया। उनके अपमान से छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुक गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेसियों ने उनका अपमान किया, इसलिए भाजपा अब आगे आ रही है। बीजेपी में हर राष्ट्रवादियों का स्वागत है, जो कोई भी राष्ट्र से प्रेम करता है, उसका बीजेपी में स्वागत है।“

उन्होंने आगे कहा, “महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस का काम है और कांग्रेस द्वारा राधिका खेड़ा का अपमान किए जाने की वजह से छत्तीसगढ़ का सिर शर्म से झुक गया है कि हमारे प्रदेश में महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है।“

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए।

चंद्रकर ने कहा, “पहले वो सिर्फ सुनती थीं कि कांग्रेस एक सनातन विरोधी पार्टी है, उन्हें विश्वास नहीं होता था, लेकिन आज उन्होंने देख भी लिया। जब बीते दिनों वो अयोध्या रामलला के दर्शन करने के बाद उन्होंने अपने घर के बाहर भगवा झंडा लगाया था, तो किस तरह पार्टी ने उन्हें परेशान किया, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।“

राधिका ने आगे कहा, “उनके साथ कांग्रेस के एक नेता ने बदतमीजी तक की, जिसकी शिकायत उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से की, लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत सुनना गवारा नहीं समझा। इसके विपरीत उन्हें छत्तीसगढ़ छोड़ देने का सुझाव दिया गया।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2024 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story