राजनीति: दिल्ली में यासीन मलिक के विवादास्पद पोस्टर को पुलिस ने हटाया
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने राजीव चौक पर लगे अलगाववादी नेता यासीन मलिक के पोस्टर को हटा दिया है। लोकसभा चुनाव के बीच यह पोस्टर किसने लगाए, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने बिना विलंब किए इन्हें हटा दिया है।
इन पोस्टर्स में यासीन मलिक की तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ लगी हुई थी।
इतना ही नहीं, पोस्टर में यासीन मलिक को रिहा करने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने फौरन सभी पोस्टर हटा दिए।
बता दें, आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले में यासीन मलिक सलाखों के पीछे बंद है।
बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसकी राजनीतिक पार्टी पर लगे प्रतिबंध को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया था।
उधर, बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप है कि वो यासीन मलिक मामले में नरम रुख अख्तियार करती है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 5:59 PM IST